Saturday , June 1 2024
Breaking News

Satna: राज्यमंत्री श्री पटेल सुशासन दिवस एवं सड़क भूमिपूजन के कार्यक्रमों में होंगे शामिल

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध-घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल 25 दिसंबर को रेवाचंल एक्सप्रेस से प्रातः 5ः38 बजे मैहर आयेंगे और अमरपाटन के लिये प्रस्थान करेंगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार राज्यमंत्री श्री पटेल प्रातः 9ः30 अमरपाटन से सतना के लिये प्रस्थान करेंगे। प्रातः 10 बजे सतना में जिला आयुष कार्यालय सतना में सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगें। इसके उपरांत अमरपाटन के लिये प्रस्थान करेंगे। राज्यमंत्री श्री पटेल दोपहर 12 बजे ग्राम खरमसेड़ा अमरपाटन में 3 करोड़ 89 लाख रुपये लागत के हरिजन बस्ती पहाड़ मार्ग का भूमिपूजन करेंगे। इसी प्रकार दोपहर 2 बजे ग्राम भीषमपुर में 1 करोड़ 36 लाख रुपये लागत के किरहाई रामगढ़ मार्ग से भेड़रहाई टोला भीषमपुर पहुंच मार्ग का भूमिपूजन करेंगे। इसके उपरांत 4 बजे अमरपाटन के लिये प्रस्थान करेंगे और यहां स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। राज्यमंत्री रात्रि 8 बजे मैहर के लिये प्रस्थान करेंगे और 8ः30 बजे मैहर पहुंचकर मां शारदा मंदिर के प्रधान पुजारी के निज निवास पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा रात्रि 9ः15 बजे रेल्वे स्टेशन मैहर से रेवांचल एक्सप्रेस द्वारा भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।

विवेकानंद युवा पुरस्कार के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज

खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा विवेकानंद युवा पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। युवा पुरूस्कार के लिए 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवा 25 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन https://awards.mp.gov.in एवं https://dsywmp.gov.in पर जमा कर सकते हैं। विवेकानंद युवा पुरस्कार प्रति वर्ष 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर दिया जाता है।
जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने बताया विवेकानंद युवा पुरस्कार युवाओं को स्वास्थ्य, पर्यावरण, अनुसंधान और नवाचार, संस्कृति, मानव अधिकारों के प्रचार, कला और साहित्य, पर्यटन, पारंपरिक चिकित्सा, सक्रिय नागरिकता, खेल, सामुदायिक सेवा जैसे सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया जायेगा। उन्होने बताया कि पुरुस्कार के लिये चयनित युवाओं को 50 हजार रुपये की राशि (प्रति युवा), एक पदक, एक प्रमाण-पत्र और शॉल से पुरुस्कृत किया जायेगा। इच्छुक युवा 25 दिसंबर तक एमपीएसईडीसी पोर्टल एवं खेल विभाग के पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन जमा कर सकतें हैं।

जिला आयुष कार्यालय में आयुष मेला 25 दिसंबर को

भारत रत्न पूर्व प्रधान मंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई की जयंती सुशासन दिवस पर 25 दिसम्बर को आयुष विभाग के निर्देशानुसार आयुष मेला शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिला आयुष अधिकारी डॉ नरेन्द्र कुमार पटेल ने बताया कि 25 दिसंबर को जिला आयुष कार्यालय, मास्टर प्लान सिविल लाइन सतना में आयुष मेला आयोजित होगा। मेले में आयुर्वेद, होम्योपेथी एवं यूनानी पद्धति से रोगियों का उपचार कर निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया जायेगा।

औद्योगिक क्षेत्र मटेहना में भूखंडो का आवंटन ‘‘प्रथम आओ-प्रथम पाओ’’ के आधार पर

25 दिसंबर से ऑनलाईन प्रारंभ होगी प्रक्रिया

महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र सतना यूबी तिवारी ने बताया कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग म.प्र. शासन द्वारा सतना जिले के औद्योगिक क्षेत्र मटेहना में आवंटन हेतु उपलब्ध औद्योगिक भूखण्डों को “प्रथम आओ-प्रथम पाओ“ के माध्यम से आवंटित किया जाना है। जिसकी प्रक्रिया 25 दिसंबर 2022 से https://mpmsme.gov.in पोर्टल पर प्रारंभ होगी।।
महाप्रबंधक श्री तिवारी ने बताया कि भूखंडों का आवंटन मध्यप्रदेश एमएसएमई औद्योगिक भूमि तथा भवन आवंटन एवं प्रबंधन नियम 2021 (यथा संशोधित 2022) के तहत किया जायेगा। प्रत्येक भूखण्ड हेतु आवेदन शुल्क 5 हजार रुपये देय होगी। आवेदन शुल्क वापसी योग्य नहीं है। आवेदन शुल्क के अतिरिक्त आवेदित भूमि हेतु आवेदन दिनांक को प्रचलित प्रब्याजी की 25 प्रतिशत अग्रिम राशि ऑनलाईन जमा करानी होगी, जो आवंटन के समय समायोजन योग्य होगी। आवेदन शुल्क एवं प्रब्याजी की 25 प्रतिशत राशि का ऑनलाईन साईबर ट्रेजरी के पेमेंट गेटवे पर किये गये भुगतान की एमपीएमएसएमई पोर्टल के माध्यम से जनरेटेड रसीद ही मान्य होगी। भूखंडों का ऑनलाइन आवेदन 25 दिसंबर से किया जा सकेगा। आवेदन संबंधी नियम एवं प्रक्रिया तथा विस्तृत जानकारी एमपीएमएसएमई पोर्टल पर देखी जा सकती है।

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का समय पर करें निराकरण

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने समस्त उप जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिए निर्देश

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश अनुपम राजन ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 अंतर्गत मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने, परिवर्तन के लिए प्राप्त हुए फार्मों का समय पर निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने फोटो निर्वाचक नामावली, फोटोग्राफीकाल सिमिलर एंट्रीज के आवेदनों की भी समीक्षा कर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।
26 दिसंबर है आवेदनों की निराकरण की अंतिम तारीख
श्री राजन ने सभी उप जिला निर्वाचन अधिकारियों से समीक्षा बैठक की गई जिन जिलों का कार्य पिछड़ा है उन्हें आवेदनों के निराकरण समय अवधि में पूरा करने के निर्देश दिए। जिलों में आए कुल आवेदन 33.67 लाख में से 27.55 लाख का निराकरण पूर्ण हो चुका है, जिसमें 6.12 लाख आवेदन अभी पेंडिंग हैं, इसके साथ ही श्री राजन ने यह भी कहा की जिन जिलों में पेंडिंग फार्म हैं उन्हे 26 दिसंबर से पहले पूर्ण किया जाए। बता दें कि 5 जनवरी 2023 को अंतिम प्रकाशन की सूची जारी की जाएगी।

वरिष्ठजनों के सुख-दुख की साथी एल्डर लाइन हेल्पलाइन

केन्द्र सरकार की योजना, मध्यप्रदेश में संचालित वरिष्ठजनों के लिये टोल फ्री एल्डर लाइन (हेल्पलाइन-14567) वरिष्ठजनों के सुख-दुख की साथी है। हेल्पलाइन पर वित्तीय वर्ष 2022-23 में अब तक 31 हजार 72 फोन कॉल्स आए हैं, जिनमें विभिन्न समस्याओं पर सुझाव, भावनात्मक सहयोग, काउंसलिंग की गई है। साथ ही 3,904 वरिष्ठ नागरिकों को केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई है।

14567 के माध्यम से ले सकते हैं लाभ

एल्डर लाइन नम्बर 14567 हेल्प एज इंडिया शाखा भोपाल द्वारा 17 मई 2021 से संचालित है। प्रदेश में नेशनल हेल्प लाइन द्वारा वरिष्ठजनों से संबंधित जानकारी, सुझाव, भावनात्मक सहयोग, दुर्घटना, दुर्व्यवहार से बचाव के लिये जानकारी प्रदान की जाती है। यह सेवा वरिष्ठजनों की सहायता के लिये प्रातः 8 से सायं 8 बजे तक उपलब्ध है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: कलेक्टर और एसपी ने समर कैंप में पहुंचकर बढ़ाया प्रतिभागियों का उत्साह, समर कैंप का हुआ समापन

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ शासकीय स्कूलों के समर कैंप का समापन कलेक्टर अनुराग वर्मा और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *