Sunday , December 22 2024
Breaking News

Satna: सुशासन दिवस पर कलेक्टर ने दिलाई शपथ

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदंडो के महत्व को प्रतिपादित करते हुये उनके जन्म दिवस 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रुप में मनाया जाता है। राज्य शासन के निर्देशानुसार पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर 19 से 25 दिसंबर तक प्रदेशव्यापी सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है।
सुशासन सप्ताह के दौरान कलेक्टर अनुराग वर्मा ने 23 दिसंबर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में जिले के विभाग प्रमुख अधिकारियों एवं कलेक्ट्रेट स्थित विभिन्न कार्यालयों के कर्मचारियों को सुशासन की शपथ दिलाई। इस अवसर पर अधिकारी-कर्मचारियों ने शपथ ली कि वे प्रदेश में सुशासन के उच्चतम मापदंडो को स्थापित करने के लिये सदैव संकल्पित रहेंगे और शासन को अधिक पारदर्शी, सहभागी, जनकल्याण केन्द्रित तथा जवाबदेह बनाने के लिये हर संभव प्रयास करते रहेंगे। प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लक्ष्य को पाने के लिये सदैव तत्पर भी रहेंगे। इस मौके पर संयुक्त कलेक्टर सुरेश जादव, एचके धुर्वे, जिला आबकारी अधिकारी विभा मरकाम, अधीक्षक विनोद चतुर्वेदी, स्टेनो एसएम शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

उच्च माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थी 27 दिसंबर तक कर सकेंगे शाला विकल्प का चयन

आरक्षण नियमों के तहत चयनित अभ्यर्थियों को प्रस्तुत करना होगा अद्यतन प्रमाण-पत्र

स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 के उच्च माध्यमिक शिक्षक पद हेतु चयनित अभ्यर्थियों के लिए शाला विकल्प चयन संबंधी निर्देश जारी किए हैं। आयुक्त लोक शिक्षण श्री अभय वर्मा ने बताया कि उच्च माध्यमिक शिक्षक पद हेतु जारी विज्ञापन 29 सितंबर 2022 के अनुक्रम में चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की जा रही है। चयन सूची में सम्मिलित ऐसे अभ्यर्थी, जिनके नियुक्ति आदेश पूर्व में स्कूल शिक्षा अथवा जनजाति कार्य विभाग द्वारा जारी किये जा चुके हैं, उन्हें शाला विकल्प चयन का अवसर नहीं दिया जायेगा।
आयुक्त श्री वर्मा ने बताया कि चयनित अभ्यर्थी 27 दिसंबर तक शाला के विकल्प का चयन कर सकेंगे। शाला विकल्प चयन के लिए अभ्यर्थी को न्यूनतम 50 विकल्प अथवा किसी विषय में 50 से कम रिक्तियाँ होने पर समस्त रिक्तियों का चयन करना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि समयावधि में अभ्यर्थी द्वारा शाला का विकल्प चयन न करने पर उपलब्ध रिक्तियों में से विभागीय प्राथमिकता के आधार पर शाला का आवंटन किया जाएगा।
ऐसे अभ्यर्थी जिनके नाम के समक्ष प्रोविजनल लिखा गया है, उनके दस्तावेज प्रमाणीकरण हेतु विश्वविद्यालय अथवा सक्षम अधिकारी (जिसके द्वारा दस्तावेज जारी किया गया) को प्रमाणीकरण के लिए भेजे गये हैं। प्रमाणीकरण के आधार पर संबंधित अभ्यर्थियों की अभ्यर्थिता मान्य अथवा अमान्य की जाएगी।
आयुक्त श्री वर्मा ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों की अभ्यर्थिता निरस्त की गई है, उसकी कारण सहित सूची पोर्टल trc.mponline.gov.in पर उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों का चयन आरक्षण नियमों के तहत हुआ है, उन्हें अपना डिजिटल जाति प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा और जिन अभ्यर्थियों का चयन आय आधारित आरक्षण के लाभ अंतर्गत हुआ है, उन्हें अद्यतन वित्तीय वर्ष का आय प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा। इसी आधार पर संबंधितों की अभ्यर्थिता मान्य अथवा अमान्य की जाएगी। उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन संबंधी अद्यतन जानकारी के लिए अभ्यर्थी एमपी ऑनलाईन पोर्टल नियमित देख सकते हैं।

पतेरी फीडर अंतर्गत क्षेत्र में आज विद्युत प्रवाह अवरूद्ध रहेगा

कार्यपालन अभियंता शहर संभाग म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लि. सतना ने बताया कि शहर संभाग सतना अंतर्गत 24 दिसंबर को 33/11 केव्ही पतेरी उपकेन्द्र से निकलने वाले 11 केव्ही पतेरी-बगहा फीडर के मेंटीनेंस का कार्य प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जायेगा। इस दौरान पतेरी, सिविल लाइन, पन्ना नाका, निशांत विहार, अमौधा, विराट नगर, करही रोड, पेप्टेक सिटी, प्रभात विहार एवं अन्य संबंधित क्षेत्र में विद्युत प्रवाह अवरूद्ध रहेगा। विद्युत समस्या के निवारण हेतु टोल-फ्री नंबर 1912 या 1800-233-1266 पर संपर्क किया जा सकता है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *