Thursday , May 16 2024
Breaking News

Satna: मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश परिवहन आयुक्त ने दिये हैं। साथ ही सभी सड़क निर्माण एजेंसियों को मार्ग संकेतक तत्काल ठीक करने के लिये निर्देश निर्देशित किया है।
पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों को मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये गए। ओवर-लोडेड, मादक पदार्थों का सेवन कर, शराब पीकर, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, तेज गति से, मोबाइल का उपयोग करते शत-प्रतिशत वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही होगी। सभी विभागों के नोडल अधिकारियों को सभी जिलों के कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों को बगैर हेलमेट के वाहन संचालन पर कार्यालय में प्रवेश प्रतिबंधित करने संबंधी निर्देश जारी करने को कहा गया।
स्कूली पाठ्यक्रम में सड़क सुरक्षा संबंधी पाठ्य-सामग्री शामिल करने और उच्च शिक्षा विभाग में वाहन संचालन के लिये प्रशिक्षण की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गए है। अवयस्कों के वाहन संचालन पर नियमानुसार कठोरता पूर्वक रोक लगाने, समस्त सड़क निर्माण एजेंसियों को क्षतिग्रस्त मार्ग संकेतक आवश्यकता अनुसार सुधारने अथवा परिवर्तित करने के निर्देश दिये गए हैं। रम्बल स्ट्रीप तथा खराब हो रही रोड मार्किंग को भी तत्काल ठीक करने को निर्देशित किया गया है।

सीबीआरएन आपदा विषय पर मॉक अभ्यास आज कलेक्ट्रेट परिसर में

अपर कलेक्टर संस्कृति जैन ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंध प्राधिकरण के निर्देशानुसार राष्ट्रीय आपदा मोचन बल द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में सीबीआरएन आपदा विषय पर मॉक अभ्यास कराया जाना प्रस्तावित है। मॉक अभ्यास का उद्देश्य अपनी तैयारियों के क्रियान्वयन, उसका स्तर, आपसी सामंजस्य तथा कमियों को दूर कर बेहतर मानक कार्यविधि को तैयार करना है, ताकि भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर त्वरित रुप से कार्य करते हुये बहुमूल्य जीवन को कम से कम समय में बचाया जा सके।
अपर कलेक्टर ने बताया कि सतना जिले में कमांडेंट कार्यालय 11वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल वाराणसी द्वारा 23 दिसंबर को सीबीआरएन आपदा विषय पर मॉक अभ्यास कराया जायेगा। अभ्यास आयोजित किये जाने जिला कमांडेंट होमगार्ड सतना आईके उपनारे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी आयोजन की संपूर्ण आवश्यक तैयारी करना सुनिश्चित करेंगे।

अभ्यास संबंधी बैठक आज

अपर कलेक्टर संस्कृति जैन ने बताया कि सीबीआरएन आपदा विषय पर मॉक अभ्यास कलेक्ट्रेट परिसर में कराया जायेगा। मॉक अभ्यास के संबंध में 23 दिसंबर को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई है। बैठक में विभाग प्रमुख अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं।

ट्रांसपोर्ट नगर फीडर अंतर्गत क्षेत्र में आज विद्युत प्रवाह अवरूद्ध रहेगा

कार्यपालन अभियंता शहर संभाग म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लि. सतना ने बताया कि शहर संभाग सतना अंतर्गत 23 दिसंबर को 33/11 केव्ही ट्रांसपोर्ट नगर उपकेन्द्र से निकलने वाले 11 केव्ही बदखर फीडर के मेंटीनेंस का कार्य प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जायेगा। इस दौरान बदखर, बिरला कॉलोनी, बिरला टपरिया, नई बस्ती, पॉलीटेक्निक कॉलेज क्षेत्र, गहरवार पेट्रोल पंप एवं अन्य संबंधित क्षेत्र में विद्युत प्रवाह अवरूद्ध रहेगा। विद्युत समस्या के निवारण हेतु टोल-फ्री नंबर 1912 या 1800-233-1266 पर संपर्क किया जा सकता है।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: पेड़ से टकराया वाहन, हादसे में शिक्षक और उसकी पत्नी की मौत

शहडोल,भास्कर हिंदी न्यूज़/ शहडोल जिले में ब्यौहारी थाना क्षेत्र के अमडीह महादेवा गांव के पास …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *