सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ युवा समाजसेवी विवेक मिश्रा गोलू ने क्रेंद राज्य सरकार से निवेदन करते हुए नशा को बैन करने की मांग की है। नशा युवा पीढ़ी को खोखला करते जा रहा है। युवा शराब सिगरेट कोरेक्स मेडिकल ड्रग् सहित न जाने कितनी जहरीली चीजों का सेवन करते हैं वह इन चीजों के इतने ज्यादा अमली व लत से ग्रसित हो जाते हैं कि इसके बिना शायद ही वो रह पाते हो और यही वजह है शिक्षा ग्रहण करने में समस्या होती है एवं अत्यधिक नवयुवक व्यक्ति बेरोजगारी के कगार पर हैं लेकिन लत की वजह से परिवार घर से लड़ाई झगड़े तक कि स्थिति उतपन्न होती है। खुद की स्थिति परिस्थिति का ध्यान ना रखते हुए आज की युवा पीढ़ी केवल नशे में डूबे रहते हैं जिसके वजह से वर्तमान समय में अत्यधिक अपराधिक गतिविधियां उत्पन्न हो रही है उन्हें बढ़ावा मिल रहा है विवेक मिश्रा कहते हैं असामाजिक व्यवहार जैसे कि चोरी, हिंसा और अपराध एवं सामाजिक कलंक तथा समाज का समग्र पतन कई रूपों में दुष्प्रभाव देखने को मिलते है एवं कभी-कभी ऐसी प्राकृतिक घटनाएं हो जाती हैं जिसमें लोगो को जान तक गंवाना पड़ जाता है जिसकी वजह से एक मां बहन भाई पत्नी परिवार सभी को अत्यधिक दुख सहन करना पड़ता है। परिवार सदस्यों को हर समय बच्चों पर कॉलिंग नजर रखनी चाहिए नही तो बाद में ऐसी परेशानियों के शिकार होते हैं। शराब सिगरेट कोरेक्स मेडिकल ड्रग से आज की युवा पीढ़ी गर्त की ओर जा रही है जिन्हें सरकार को ध्यान में रखते हुए अनावश्यक मेडिकल नशा को पूर्णता बैन करना चाहिए जिससे एक युवा पीढ़ी देश के लिए कुछ अच्छा कर सके । आजकल शहर गली मोहल्ला ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ल्ले से नशा का कारोबार हो रहा है और युवा पीढ़ी विद्यार्थी इसकी चपेट में आ रहे हैं जिसमें सोचने समझने की क्षमता खत्म हो जाती है और वह अनावश्यक अपराध जैसी गतिविधियों को अंजाम देते हैं। युवा समाजसेवी विवेक मिश्रा ने शासन प्रशासन से आग्रह किया है कि ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही किया जाए और नशे को पूर्णता बंद किया जाए।
Tags drugs drugs adict mp MP News satna satna news vindhya vindhya news youth
Check Also
Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान
पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …