Monday , July 1 2024
Breaking News

FIFA World Cup Final: फ्रांस-अर्जेंटीना के बीच फाइनल शुरू, वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा करने उतरे मेसी

FIFA World Cup 2022 Final: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में आज अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच मुकाबला है। इस महामुकाबले में लियोनेल मेसी और किलियन एम्बाप्पे पर सबकी नजर रहेगी। 36 साल के बाद अर्जेंटीना खिताब जीतने की कोशिश करेगी। फ्रांस लगातार दूसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाने के इरादे से मैदान में उतरेगी। स्ट्राइकर कीलियन एम्बाप्पे के कंधों पर फ्रांस को जिताने का जिम्मा होगा। वहीं अर्जेंटीना के कप्तान मेसी जीत के साथ विदाई लेना चाहेंगे। लियोनेल मेसी अपने करियर में फीफा वर्ल्ड कप जीतने का प्रयास करेंगे।

FIFA World Cup 2022 Final Closing Ceremony 

मैच हुआ शुरू

अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच मैच शुरू हो गया है। डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस ने किकऑफ किया। तीसरे मिनट में अर्जेंटीना ने आक्रामक खेल दिखाया। जूलियन अल्वारेज ने गोल मारने की कोशिश की। फ्रांस के गोलकीपर लॉरिस ने इसे रोक दिया।

शुरू हुआ वॉर्मअप

दोनों टीम के खिलाड़ी स्टेडियम में उतर चुके हैं। मैच से पहले वॉर्मअप करते हुए खुद को मुकाबले के लिए तैयार कर रहे हैं।

लियोनेल मेसी ने इतिहास रचा

लियोनेल मेसी ने फाइनल में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। मेसी वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा 26 मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने जर्मनी के पूर्व खिलाड़ी लोथर मथाउस (25 मैच) को पीछे छोड़ दिया है।

अर्जेंटीना-फ्रांस की स्टार्टिंग 11

अर्जेंटीना टीम

एमिलियानो मार्टिनेज (गोलकीपर), लियोनेल मेसी (कप्तान), जूलियन अल्वारेज, एंजेल डि मारिया, रोड्रिगो डी पॉल, एलेक्सिस मैकएलिस्टर, नहुएल मोलिना, क्रिस्टियन रोमेरो, निकोलस ओटामेंडी, निकोलस टैगोलियाफिको।

फ्रांस टीम

ह्यूगो लॉरिस (गोलकीपर/कप्तान), ओलिविर जिरूड, कीलियन एम्बाप्पे, एंटोनी ग्रीजमैन, उस्माने डेम्बले, एड्रियन रेबियट, ऑरेलियन टचौमेनी, दायोत उपामेकानो, राफेल वराने, जूल्स कोंदे।

About rishi pandit

Check Also

जिस शहर में वर्ल्ड कप जीती टीम इंडिया वहां कर्फ्यू जैसे हालात, आ रहा है चक्रवाती तूफान

बारबाडोस टी20 विश्व कप विजेता भारतीय टीम हरिकेन बेरिल की वजह से बारबाडोस में फंसी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *