रीवा, भास्कर हिंदी न्यूज़/ यहां सड़क से निकल रही बारात में पटाखे जलाए जाने के दौरान एक दुकान में आग लग गई। इसके बाद इस आग ने विकराल रूप ले लिया और इसकी जद में कई दुकानें आ गईं। यही नहीं पास में खड़े चार ट्रेलर वाहनों में भी इसकी आग पकड़ ली। इसके बाद फायर ब्रिगेड के जवानों ने इस आग पर करीब तीन घंटे बाद काबू पाया। बताया गया यह आग एक राकेट छोड़े जाने के बाद लगी। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर की है।
रात में आग लगने के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी की स्थिति मच गई। लोग इधर-उधर भागते नजर आए। बारात में जलाए गए इस तरह के पटाखों की भी तीखी आलोचना की जा रही है कि उनकी गैर जिम्मेदाराना तरीके से जलाए गए पटाखों से इतनी बड़ी घटना हुई और काफी नुकसान हुआ। दुकान के साथ कई बड़े वाहन भी इसकी चपेट में आए।