महामहिम के कार्यक्रम की तैयारियों का कलेक्टर और एसपी ने लिया जायजा
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल 16 दिसंबर 2022 को चित्रकूट के एक दिवसीय प्रवास पर आयेंगे। राज्यपाल श्री पटेल प्रवास के दौरान महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट के दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे। महामहिम राज्यपाल के चित्रकूट प्रस्तावित दौरे के दृष्टिगत बुधवार को कलेक्टर अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने चित्रकूट पहुंच कर महामहिम राज्यपाल के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर की जा रही तैयारियों और सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। इस दौरान ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. भरत मिश्रा, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े, एसडीओपी सहित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
दीक्षांत समारोह 16 दिसंबर को
महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट के कुल सचिव डॉ अजय कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय का दशम् दीक्षांत समारोह 16 दिसंबर 2022 को प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल की अध्यक्षता में संपन्न होगा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव एवं राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी उपस्थित रहेंगे।
सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
दीनदयाल शोध संस्थान कृषि विज्ञान केन्द्र मझगवां सतना में बुधवार को 30 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण का समापन कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में कलेक्टर अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली 47 नवयुवतियों एवं महिलाओं को प्रमाण पत्र का वितरण किया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े, संगठन सचिव डीआरआई अभय महाजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में कलेक्टर अनुराग वर्मा ने अनुसूचित जनजाति के प्रशिक्षणार्थियों को सरकारी योजनाओं के बारे में बताया और उनका लाभ लेकर कैसे अपने गॉव को आत्म निर्भर बना सकते हैं उसके लिए प्रेरित किया। उन्होने कहा कि सरकार के प्रयासों से महिलायें स्वाबलंबी बन रही हैं एवं आत्म निर्भरता की ओर अग्रसरित हो रही हैं। कलेक्टर श्री वर्मा ने खाद्य प्रसंस्करण इकाई में निर्मित लघु वनोपज (बेल पाउडर, बेर पाउडर, अमरेठी) एवं अन्य मूल्यवर्धित पदार्थों का स्वाद लेते हुए अवलोकन किया।
संगठन सचिव अभय महाजन ने दीनदयाल शोध संस्थान के प्रकल्प उद्यमिता विद्यापीठ में संचालित प्रसंस्करण एवं अन्य इकाइयों के भ्रमण हेतु प्रोत्साहित किया और अन्य प्रशिक्षण जैसे वाशिंग पाउडर, अगरबत्ती निर्माण आदि के प्रशिक्षणों के बारे में जानकारी दी। वैज्ञानिक हेमराज द्विवेदी और राजेन्द्र नेगी ने सिलाई प्रशिक्षण एवं केन्द्र में पहले से संचालित अन्य प्रशिक्षणों के बारे में जानकारी दी।