सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ इनरव्हील क्लब ऑफ सतना उदगम ने रीवा में सर्वाइकल कैंसर कैंप में सहभागिता दिखाई। आज सतना रीवा मैहर क्लब ने मिलकर कैंसर जैसे असाध्य रोग के लिए जागरूकता कैंप में सतना उदगम की अध्यक्ष सोनल गोयनका अपनी टीम के साथ सम्मिलित हुई। यह जानकारी संपादिका अनामिका अग्रवाल द्वारा दी गई। जागरूकता कैंप रीवा में प्रार्थना हॉस्पिटल में डॉ सोनल अग्रवाल (एमबीबीएस एमडी) गोल्ड मेडलिस्ट द्वारा निशुल्क आयोजित किया गया था । सर्वाइकल कैंसर आम जन मानस के लिए शारीरिक मानसिक और आर्थिक रूप से परेशानी पैदा करता है जिसकी की समय पर जांच होने पर उसमें सुधार लाया जा सकता है। इनरव्हील क्लब ऑफ रीवा मिराकी इनरव्हील क्लब ऑफ सतना उदगम इनरव्हील क्लब ऑफ मैहर द्वारा
हैवी ब्लैंकेट स्ट्रेचर ट्राईसाकिल प्रदान की गई जिसमें क्लब की जोनल हेड सविता अग्रवाल, सतना उदगम अध्यक्ष सोनल गोयनका, कोषाध्यक्ष पूनम अग्रवाल, रीवा अध्यक्ष खुशबू पोद्दार, सेक्रेटरी शिवांगी अग्रवाल, मैहर अध्यक्ष ममता सैनी, सेक्रेटरी चित्रा सक्सेना, रुचि मिश्रा, अक्षिता सूची, व अन्य मेंबर शामिल हुए।
Tags cancer checkup camp Cancer Treatment health camp mp MP News rewa rewa news satna satna news vindhya vindhya news
Check Also
Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए
शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …