Sunday , May 12 2024
Breaking News

Satna: पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के सदस्य ने खेरमाई माता मंदिर में किया पौधारोपण

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास की सदस्य श्रीमती प्रमिला मिश्रा सतना प्रवास के दौरान आज दोपहर 12:00 खेरमाई माता मंदिर में पहुंचकर सर्वप्रथम खेरमाई माता मंदिर की विधि विधान पूजन पाठ किया तदुपरांत मंदिर परिसर में आंवला नीम बरगद पीपल पूर्णमासी के पावन अवसर पर वृक्षों की पूजन पाठ किया व पौधारोपण किया श्रीमती प्रमिला मिश्रा ने कहा कि वृक्ष हमारा जीवन है इसलिए हम सबका दायित्व है कि वृक्षारोपण करते रहे जिससे कि पर्यावरण संतुलन हो सके अपने जन्म दिवस के अवसर पर वैवाहिक वर्षगांठ या अपने पूर्वजों के पुण्य स्मृति में वृक्षारोपण अवश्य करना चाहिए जब तक यह पृथ्वी रहेगी तब तक हमारे द्वारा रोपण किए गए वृक्ष भी रहेंगे।
सेवा न्यास के मीडिया प्रभारी राजेश त्रिपाठी नीलू ने बताया है कि जो भी वृक्षारोपण न्यास परिवार द्वारा किया जाता है 5 वर्षों तक रोपण किए गए पौधे की देखरेख की जाती है ग्रीन एंबुलेंस के माध्यम से प्रतिदिन वृक्षों में पानी डाला जाता है मिट्टी खाद की भी व्यवस्था ग्रीन एंबुलेंस में होती है साथ ही ट्री गार्ड सहित वृक्षारोपण किया जा रहा है।

इनकी रही उपस्थिति

इस अवसर पर श्रीमती मनीषा सिंह, श्रीमती मधु बाल्मिक, करुणेश अनुरागी, अनिल सैनी, नितिन मिश्रा एवं सेवा न्यास के जेस्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित होकर पुण्य लाभ अर्जित किया।

सेवा न्यास कार्यालय में अग्रिम कार्यक्रमों की बैठक हुई संपन्न

दिल्ली से ऑनलाइन वर्चुअल जुड़े अध्यक्ष डॉ राकेश मिश्र

पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ राकेश मिश्र ऑनलाइन वर्चुअल जुड़कर सेवा न्यास कार्यालय में अग्रिम कार्यक्रमों के संदर्भ में बैठक शामिल हुए। बैठक में कंबल बैंक, वृक्षारोपण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, बाल आप्टे पुस्तकालय, एवं पंडित गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा आयोजित नौगांव में मेदांता मेडिसिटी मल्टी स्पेशलिटी निशुल्क चेकअप हेल्थ कैंप में जाने के संदर्भ में कार्यकर्ताओं के प्रवास के बारे में चर्चा की गई।
विस्तार से चर्चा में आने वाले समय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने अपने अपने विचार प्रकट किए।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए एवं साहित्य प्रेमियों के लिए बाल आप्टे पुस्तकालय मे दुर्लभ साहित्य उपलब्ध है अधिक से अधिक संख्या में शहरवासियों से लाभ प्राप्त करने की अपील की है।
दिल्ली से सतना प्रवास पर पहुंची सेवा न्यास की सक्रिय सदस्य श्रीमती प्रमिला मिश्रा कार्यकर्ताओं से रूबरू होते हुए अपने विचार प्रकट किए।
सेवा न्यास के मीडिया प्रभारी राजेश त्रिपाठी नीलू ने बताया कि सेवा न्यास के जो भी कार्यकर्ता 10 एवं 11 दिसंबर नौगांव सरस्वती उत्तर माध्यमिक विद्यालय नौगांव जिला छतरपुर में आयोजित मेदांता द मेडिसिटी निशुल्क मेडिकल चेक अप हेल्थ कैंप में जाने के इच्छुक हो वे अतिशीघ्र पं.गणेश प्रसाद में सेवा न्यास कार्यालय नेहा निकुंज, बभंगामा, रीवा रोड, सतना में अतिशीघ्र में संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर मधु , शिवम माली, शिवा पटेल,अनिल सैनी, कपिल, नितिन मिश्रा, बृजेश सिंह, करुणेश अनुरागी, बलराम , एजाज अहमद एवं सेवा न्यास के जेस्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: नेशनल लोक अदालत 11 मई को

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार वर्ष 2024 की दूसरी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *