रामनगर में विकासखंड स्तरीय रोजगार मेला एवं महिला स्व-सहायता समूह सम्मेलन
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने कहा कि आजीविका मिशन के स्व-सहायता समूह महिलाओं की समृद्धि और आत्मनिर्भरता के लिये सशक्त माध्यम है। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के आजीविका और रोजगार के माध्यम से उनकी जिंदगी में बदलाव लाने के प्रयास किये जा रहे हैं। राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि रामनगर की सभी ग्रामीण बहनों को स्व-सहायता समूहों से जोड़ा जायेगा। राज्यमंत्री श्री पटेल रविवार को शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकण्डरी स्कूल रामनगर के प्रांगण में आयोजित विकासखंड स्तरीय रोजगार मेला और महिला स्व-सहायता समूह सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल ने की। इस मौके पर जिला महिला एवं बाल विकास समिति की सभापति तारा विजय पटेल, वन समिति के सभापति हरीशकांत त्रिपाठी, सदस्य जिला पंचायत पूजा गुप्ता, एसडीएम राजेश मेहता, पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद रामसुशील पटेल, आजीविका मिशन भोपाल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एलएम बेनीवाल, जिला प्रबंधक कौशल उन्नयन एवं रोजगार अखिलेश प्रजापति, जिला प्रबंधक एनआरएलएम अंजुला झा, तहसीलदार लक्ष्यराम जांगड़े, सीईओ जोसुआ पीटर एवं कालिका पटेल भी उपस्थित थे।
राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि सरकार की मंशा है कि देश और प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सकारात्मक प्रयास किये जायें। जिसमें स्व-सहायता समूह की महिलायें महत्वूपर्ण भूमिका निभा रही हैं। आजीविका मिशन के तहत प्रदेश की महिलाओं को स्व-सहायता समूहों से जोड़कर सशक्त, आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रामनगर-अमरपाटन में स्व-सहायता समूहों के माध्यम से सफेद प्याज की खेती 50 से 100 एकड़ क्षेत्र में की जाएगी। राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि रविवार को रामनगर में रोजगार मेला भी आयोजित किया गया है। जिसमें लगभग 35 बड़ी कंपनियों ने हिस्सा लेकर 339 युवा-युवतियों का चयन कर ऑफर लेटर दिया है। चयनित युवाओं से उन्होंने कहा कि कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता, प्रारंभ में जहां नौकरी मिले उसे ज्वॉइन जरूर करें। उन्होंने स्व-सहायता समूह की महिलाओं से कहा कि अपने बेटा-बेटियों को बाहर नौकरी लगने पर उन्हें भेजने में कोताही नहीं करें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल ने कहा कि आजीविका मिशन की बहने अपने आस-पड़ोस और गांव की बहनों को भी समूह से जोड़ें। उन्होंने कहा कि समूहों को कृषि आधारित लघु, कुटीर उद्योगों और खाद्य प्रसंस्करण की दिशा में प्रेरित करें, ताकि वे अपने गांव में ही कच्चा माल की उपलब्धता के आधार पर अच्छी आमदनी उद्यमों से प्राप्त कर सकें।
रामनगर में 182 और मयार्दपुर में 214 दिव्यांगजनों का परीक्षण
प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल के निर्देशानुसार रामनगर विकासखंड अंतर्गत उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामनगर एवं शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल परिसर मर्यादपुर में जिला स्वास्थ्य विभाग सतना द्वारा दिव्यांग परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उत्कृष्ट विद्यालय रामनगर में 182 और हायर सेकण्डरी स्कूल परिसर मर्यादपुर में 214 दिव्यांगजनों का परीक्षण सहायक अंग उपकरण और शासन की योजनाओं के लाभ के लिये किया गया। इनमें मर्यादपुर के शिविर में 131 दिव्यांगजन और रामनगर के शिविर में 114 दिव्यांगजनों को विकलांगता प्रमाण पत्र जारी किये गये। रामनगर के दिव्यांगजनों के परीक्षण शिविर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल और जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल ने पहुंच कर परीक्षण की कार्यवाही का जायजा लिया और दिव्यांगजनो से रुबरु चर्चा की।
राज्यमंत्री श्री पटेल आज 20 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का करेंगे भूमिपूजन
पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल 5 दिसंबर को विधानसभा क्षेत्र अमरपाटन के प्रवास के दौरान 20 करोड़ 50 लाख रुपये से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। राज्यमंत्री श्री पटेल निर्धारित कार्यक्रमानुसार प्रातः 10 बजे 2 करोड़ 8 लाख रुपये लागत के अमरपाटन-जरमोहरा पहुंच मार्ग, 1 करोड़ 84 लाख रुपये लागत के गड़ौली-अमरपाटन पहुंच मार्ग एवं 3 करोड़ 30 लाख रुपये लागत के अमरपाटन-मौहरिया लालन पहुंच मार्ग का भूमि पूजन करेंगे। इसके उपरांत प्रातः 11ः30 बजे ग्राम मढ़ी वीरदत्त के लिये प्रस्थान करेंगे। राज्यमंत्री श्री पटेल दोपहर 12 बजे ग्राम मढ़ी वीरदत्त में 3 करोड़ 66 लाख रुपये लागत के भीषमपुर मढ़ी-वीरदत्त पहुंच मार्ग, 3 करोड़ 98 लाख रुपये लागत के वीरदत्त-कुम्हारी पहुंच मार्ग एवं 1 करोड़ 23 लाख रुपये लागत के बीरदत्त-बेंदुरा रैकवार पहुंच मार्ग का भूमिपूजन करेंगे और दोपहर 1ः40 बजे ग्राम भीषमपुर के लिये प्रस्थान करेंगे।
राज्यमंत्री श्री पटेल भूमिपूजन कार्यक्रम के अगले क्रम में दोपहर 2 बजे 1 करोड़ 36 लाख रुपये लागत के किरहाई-रामगढ़ से भेड़रहाई टोला भीषमपुर पहुंच मार्ग का भूमिपूजन करेंगे। दोपहर 4 बजे ग्राम मिरगौती में 2 करोड़ 3 लाख रुपये लागत के मिरगौती-हरदुआ पहुंच मार्ग, सायं 5ः15 बजे ग्राम बड़ा इटमा में 96 लाख 77 हजार रुपये लागत के टेंगना-बड़ा इटमा पहुंच मार्ग के भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे। राज्यमंत्री श्री पटेल सायं 6ः30 बजे अमरपाटन के लिये प्रस्थान कर 7 बजे अमरपाटन पहुंचेगे। अमरपाटन से रात्रि 9 बजे मैहर के लिये प्रस्थान करेंगे और रेल्वे स्टेशन मैहर से रात्रि 9ः23 बजे रेवाचंल एक्सप्रेस द्वारा भोपाल रवाना होंगे।