सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ स्कूल शिक्षा विभाग प्रदेश में 7 हजार 500 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती करेगा। अकादमिक-सत्र वर्ष 2023-24 के लिए विभाग द्वारा पदों का विस्तृत विवरण, नियम, निर्देश, प्रक्रिया, आरक्षण अर्हता आदि एम.पी. ऑनलाईन पोर्टल पर 28 फरवरी 2023 से उपलब्ध रहेगा। आयु की गणना एक जनवरी 2023 की स्थिति में की जाएगी। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के प्रचलित निर्देश लागू होंगे।
आयुक्त लोक शिक्षण श्री अभय वर्मा ने बताया कि प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा, 2020 में अर्ह पाये गये अभ्यर्थियों से स्कूल शिक्षा विभाग में वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 में लोक सेवकों के सेवानिवृत्त होने से उद्भूत होने वाले रिक्त पदों की पूर्ति की जानी है। पद पूर्ति की प्रक्रिया मार्च 2023 से आरंभ की जाएगी। जनजातीय कार्य विभाग द्वारा रिक्त पदों की जानकारी उपलब्ध कराए जाने पर संयुक्त कॉउंसलिंग की जाएगी। पदों की संख्या में कमी अथवा वृद्धि की जा सकेगी।
मध्यप्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षणिक संवर्ग), सेवा शर्तें, एवं भर्ती नियम 2018 और इन नियमों में समय-समय पर किए गए संशोधनों के अनुसरण में विज्ञापन की दिनांक को प्रचलित नियमों के अधीन प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पदों की पूर्ति की प्रक्रिया प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 की मेरिट के आधार पर प्रारंभ की जाएगी।
आयुष विभाग के संविदा सीएचओ अभ्यर्थियों की च्वाइस फिलिंग 29 नवम्बर से
प्रदेश में राष्ट्रीय आयुष मिशन में संविदा सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) वर्ष 2022 की परीक्षा 23 जून, 2022 को आयोजित की गई थी। परीक्षा की प्रावीण्य-सूची 23 जुलाई, 2022 को एम.पी. ऑनलाइन के माध्यम से जारी की जा चुकी है। रिक्त सीटों पर आवंटन के लिये अभिलेख सत्यापन के बाद पात्र अभ्यर्थियों के लिये 29 नवम्बर से 3 दिसम्बर, 2022 तक एम.पी. ऑनलाइन पोर्टल पर संस्थावार च्वाइस फिलिंग प्रदर्शित रहेगी। यदि कोई अभ्यर्थी च्वाइस फिलिंग नहीं करता है, तो ऐसे अभ्यर्थी का चयन नहीं किया जायेगा। इसके लिये उम्मीदवार स्वयं उत्तरदायी होगा। इस संबंध में कोई दावा मान्य नहीं होगा। च्वाइस फिलिंग के बाद प्रावीण्य-सूची के आधार पर पद-स्थापना की जायेगी। च्वाइस फिलिंग के लिये पोर्टल शुल्क 50 रूपये और जीएसटी शुल्क देय होगी।
आयुष शिक्षा का विस्तार
आयुष विभाग गुणवत्तापूर्ण आयुष शिक्षा प्रदान करने के लिये लगातार प्रयास कर रहा है। इसके लिये राज्य में स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रवेश क्षमता की वृद्धि की गई है। शासकीय आयुष महाविद्यालयों में 700 स्नातक एवं 155 स्नातकोत्तर छात्रों को प्रवेश के लिये सीटें उपलब्ध हैं। प्रायवेट सेक्टर के आयुष महाविद्यालयों में 3850 स्नातक और 163 स्नातकोत्तर छात्रों के लिये सीटें उपलब्ध हैं। सीट वृद्धि से छात्रों को आयुष की शिक्षा प्राप्त करने के लिये प्रदेश से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी और प्रदेश में माँग के अनुरूप विशेषज्ञ आयुष चिकित्सक उपलब्ध हो सकेंगे।
उद्यमिता सह कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में आवेदन 5 दिसंबर तक
सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित 6 सप्ताह का आई.टी. इनेबल्ड सर्विस, ब्यूटीपार्लर एवं वेलनेस तथा कम्प्यूटर टैली एवं अन्य ट्रेडो में उद्यमिता सह कौशल विकास कार्यक्रम मध्यप्रदेश सेडमैप भोपाल के तत्वाधान में जिला मुख्यालय सतना में आयोजित किया जा रहा है।
जिला समन्वयक सेडमैप सतीश वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के तहत तकनीकी प्रशिक्षण के साथ-साथ उद्यमिता से सम्बंधित विषयों की जानकारी दी जायेगी। जिसमें मुख्यतः सफल उद्यमी के गुण, परियोजना प्रपत्र निर्माण, शासन द्वारा संचालित विभिन्न ऋण योजनाओं की जानकारी सहित बैंकों से वित्तीय सहायता कैसे प्राप्त करें, संबंधी विषयों की जानकारी प्रदान की जायेगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने के लिये आवेदक को न्यूनतम 10वीं उत्तीर्ण एवं उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिये। आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 दिसंबर 2022 है। इस संबंध की विस्तृत जानकारी एवं आवेदन के लिये जिला समन्वयक सतीश वर्मा के मोबाइल नंबर 9827462488 पर संपर्क किया जा सकता है।