रीवा, भास्कर हिंदी न्यूज़/ लालगांव से रीवा जा रही यात्री बस बीते दिन हादसे का शिकार हो गयी । इस हादसे में बस में सवार 19 यात्री घायल हो गए। घायल यात्रियों में दो लोगों को गंभीर चोटे आई हैं । पुलिस के मुताबिक 25 यात्रियों को लेकर जा रही बस की स्टेयरिंग फेल हो गई। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। शोर शराबा सुन ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जिन्होंने पुलिस को सूचना देकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है।108 एंबुलेंस की मदद से गंगेव अस्पताल भेजवाया है। दुर्घटना में कुल 19 यात्री घायल हुए है। जिसमे 3 लोगों को गंगेव सीएससी के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। जबकि 2 यात्रियों की हालत नाजुक देख रीवा संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया है। दुर्घटना 21 नवंबर की सुबह 9.30 बजे गढ़ थाना क्षेत्र के लालगांव चौकी अंतर्गत पचोखर गांव के पास हुई है।
बता दें कि गढ़ से चलकर लालगांव के रास्ते रीवा जा रही बस गोदरी 27 गांव के आगे पचोखर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद लालगांव चौकी, गढ़ थाना पुलिस और मनगवां थाने का बल पहुंचा है। पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस बुलाकर 19 घायलों को गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया है। हालांकि दो घायलों को गंभीर हालत में एसजीएमएच रीवा रेफर कर दिया गया है।