Sunday , December 29 2024
Breaking News

काम के प्रति लापरवाह 12 पटवारियों को कारण बताओ नोटिस

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ कलेक्टर अजय कटेसरिया द्वारा पीएम किसान योजना अंतर्गत एफआरए कार्य में लापरवाही बरतने पर जिले के 12 पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इनमें तहसील मझगवां अंतर्गत ग्राम अमदरी के पटवारी रवि साकेत, ग्राम पटनाकला पटनाखुर्द के कंधीलाल, ग्राम देवलहा मझगवां के जयभान सिंह, ग्राम नौगवां बरहा की सुश्री संचिता शुक्ला, ग्राम मौहरिया, महुरनिया की सुश्री अंजना द्विवेदी, तहसील रघुराजनगर अंतर्गत ग्राम खनगढ़ के अजय शुक्ला, ग्राम दिदौंध के प्रवीण सिंह, ग्राम गोरईया के संदीप शुक्ला, तहसील बिरसिंहपुर अंतर्गत ग्राम बिजहरी के रावेन्द्र नामदेव, तहसील अमरपाटन अंतर्गत ग्राम पठरा के मनसुख लाल कोल, तहसील रामपुर बघेलान अंतर्गत ग्राम गोहारी के उत्तम सिंह तथा तहसील उचेहरा अंतर्गत ग्राम पटिहट के पटवारी जगत सिंह शामिल हैं। कलेक्टर ने संबंधित पटवारियों को नोटिस का जवाब 3 दिवस के अंदर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। जवाब संतोषजनक नही होने की स्थिति में दो वेतनवृ़िद्ध असंचयी प्रभाव से रोकने की कार्यवाही की जावेगी।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *