सतना,भास्कर हिंदी न्यूज/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार अध्यक्ष,जिला न्यायाधीश एवं सत्र न्यायाधीश मा.आर.के.सोनी के मार्गदर्शन में एवं विशेष न्यायाधीश मा.अजीत सिंह की अध्यक्षता में बीमा कंपनी के अधिवक्ताओं एवं क्लेमेन्ट अधिवक्तागणों की बैठक का आयोजन मंगलवार को किया गया।
बैठक में क्लेम से संबंधित अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण करने के संबंध में विचार विमर्श किया गया। बैठक में सचिव डी०पी० मिश्रा, जिला विधिक सहायता अधिकारी सुभाष चैधरी, अपर जिला न्यायाधीश सर्वश्री विन्द्र सिंह चुन्डावत,के.एम.अहमद, डी.आर.अहिरवार, प्रदीप कुशवाहा,आदेश कुमार मालवीय, जगदीश अग्रवाल एवं अधिवक्तागण उपस्थित रहे।