सतना,भास्कर हिंदी न्यूज/ कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजय कटेसरिया ने बताया कि 3 दिसम्बर 2020 को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर बीटीआई मैदान में पूर्व मे चिन्हांकित दिव्यांगजनों को नार्दन कोल्ड फील्डस लिमिटेड सिंगरौली के सीएसआर मद से एडिप योजनान्तर्गत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम जबलपुर के विषय विशेषज्ञों द्वारा मोटराइज्ड ट्रायसिकल व अन्य सहायक उपकरणों का वितरण प्रदेश के पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल के मुख्य आतिथ्य मे एवं सांसद गणेश सिंह की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन प्रात: 10 बजे से किया जा रहा है। शिविर के सफल क्रियान्वयन हेतु विभाग प्रमुखों को दायित्व सौंपे गए है।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेशानुसार सिविल सर्जन सह अधीक्षक जिला चिकित्सालय सतना, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, जिला रोजगार अधिकारी, महाप्रबंधक जिला उधोग एवं व्यापार केन्द्र, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग, प्रबंधक लीड बैंक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत समस्त,समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी, जनपद पंचायत समस्त, थाना प्रभारी कोलगंवा,थाना प्रभारी यातायात सतना, जिला कमानडेन्ट होम गार्ड, प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, उप संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग, जिला परियोजना प्रबंधक (एन.आर.एल.एम.) जिला पंचायत सतना, खाद्य सुरक्षा अधिकारी को नियुक्त किया गया है। उद्घोषक के रूप में कृष्णकुमार शुक्ला प्रमुख कलाकार,देबेन्द्रकुमार त्रिपाठी अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे।
उपरोक्तानुसार कार्यालय प्रमुख को सौंपे गये दायित्व के निर्वहन के साथ-साथ शिविर दिनांक को अपने कार्यालयीन व मैदानी अमलों के पर्याप्त कर्मचारियों के साथ उपस्थित होकर कोविड-19 के संक्रमण को देखते हए कोविड प्रोटोकॉल जैसे-मास्क, सेनेटाईजर्स तथा पर्याप्त सामाजिक दूरी का पालन करना सुनिश्चित करेंगे।