Friday , July 4 2025
Breaking News

Satna: देश को विश्व गुरु बनाने में सर्व समाज का सहयोग महत्वपूर्ण- राज्यमंत्री श्री पटेल


सामाजिक समरसता सम्मेलन एवं सम्मान समारोह संपन्न

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल शनिवार को टाउन हाल सतना में बाल्मीकि सेवा संकल्प समिति द्वारा आयोजित सामाजिक समरसता सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में शामिल हुये। कार्यक्रम में राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देश को विश्व गुरु बनाने के संकल्प को पूरा करने में सर्व समाज का सहयोग महत्वपूर्ण है। देश-प्रदेश को एकता के सूत्र में बांधने में सामाजिक संगठन अपना भरपूर सहयोग देकर भूमिका निभा रहे हैं। कार्यक्रम में नव नियुक्त पार्षदों तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। आयोजक समिति द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस मौके पर महापौर योगेश ताम्रकार, जनपद उपाध्यक्ष सोहावल धमेन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष नरेंद्र त्रिपाठी, पूर्व महापौर विमला पांडेय, रतनेश पांडेय, उत्तम बनर्जी, लक्ष्मी प्रसाद करोसिया, गोपाल बाबा बाल्मीक, राजू भारती, सोहन बनाफल सहित पंचायत जनप्रतिनिधि और आमजन उपस्थित रहे।

बाल वस्त्र दान अभियान के तहत परसमनिया पहाड़ी अंचल के गांवों के बच्चों को मिले नए ऊनी कपड़े

सतना जिले में मझगवां और परसमनिया पहाड़ी अंचल क्षेत्र के गांव में जरूरतमंद बच्चों को सर्दियों में ऊनी और गर्म वस्त्र उपलब्ध कराने नवाचार के तहत चल रहे बाल वस्त्र दान अभियान के दूसरे चरण में शुक्रवार को जनपद पंचायत उचेहरा के दूरस्थ गांव परसमनिया, पुरैना एवं पहाड़ी गांव के बच्चों को नए ऊनी वस्त्र प्रदान किए गए।
बाल कल्याण समिति और महिला बाल संरक्षण समिति के सहयोग से शुरू किए गए नवाचार में लगभग 20 हजार जोड़ी बच्चों के लिए पहनने के नए कपड़े और ऊनी वस्त्र दान स्वरूप उपलब्ध हुए हैं। अभियान के दूसरे चरण में शुक्रवार को श्रीमती नेहा चौधरी वर्मा, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष राधा मिश्रा, सदस्य जान्हवी त्रिपाठी, चांदनी श्रीवास्तव ने उचेहरा जनपद पंचायत के गांवों में पहुंचकर बच्चों को गर्म और ऊनी कपड़े प्रदान किए। इस अवसर पर एसडीएम एचके धुर्वे, जिला कार्यक्रम अधिकारी सौरभ सिंह उपस्थित रहे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *