Sunday , November 24 2024
Breaking News

Satna: जिले में 10288 मीट्रिक टन रासायनिक उर्वरक है उपलब्ध


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ खाद की जिले में रबी फसलों के लिये किसानों को समुचित आपूर्ति की व्यवस्था जा रही है। जिले में खाद की रैक प्राप्त होने के अनुसार डीएपी और यूरिया का वितरण किसानों को किया जा रहा है। सतना जिले में सहकारी समिति विपणन संघ तथा निजी विक्रेताओं के पास 9 नवम्बर की प्रातः 11 बजे तक की स्थिति में 10288 मीट्रिक टन रासायनिक उर्वरक भंडारित है। इसमें 4779 मीट्रिक टन यूरिया तथा 2792 मीट्रिक टन डीएपी खाद उपलब्ध है। इसके अलावा 1025 मीट्रिक टन एनपीके, 1576 मीट्रिक एसएसपी तथा 116 मीट्रिक टन पोटास भी उपलब्ध है। इनमें सहकारी समितियों एवं संस्थानों में 4334.79 मीट्रिक टन एवं निजी संस्थानों में 5953.04 मीट्रिक रासायनिक उर्वरक उपलब्ध है।
इस संबंध में उप संचालक कृषि केसी अहिरवार ने बताया कि खाद की नियमित आपूर्ति जारी है। रबी फसलों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुये लगातार उर्वरक रैक प्रदाय किये जा रहे हैं। जिले के कृषक अपने नजदीकी निजी एवं विपणन संघ के डबल लाक केन्द्र से उर्वरक क्रय कर सकते हैं।

उर्वरक संबंधी समस्याओं की सूचना कृषि विभाग के अधिकारियों को मोबाइल नंबर पर दें

उप संचालक कृषि केसी अहिरवार ने बताया है कि किसान भाईयों के लिए शासकीय, प्राइवेट एवं डबल लॉक केन्द्र पर उर्वरक की दर निर्धारित की गयी है। प्रत्येक विक्रय केन्द्र में पर्याप्त मात्रा में रासायनिक उर्वरकों की उपलब्ध है। जिले के किसानों को यदि उर्वरक से सबंधित कोई समस्या हैं, तो किसान कृषि विभाग द्वारा जारी अधिकारियों के मोबाईल नंबर पर जानकारी दे सकते हैं।
उप संचालक कृषि ने बताया कि सोहावल विकासखंड के कृषक उर्वरक संबंधी समस्यायों के लिये निरीक्षक एसके चौहान के मोबाइल नंबर 9993825588 और वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी एसके कुशवाहा के मोबाइल नंबर 9300933874 पर जानकारी दे सकते हैं। इसी प्रकार रामपुर बघेलान के कृषक कृषि अधिकारी एलआर सिंह के मो.नं. 8770181899 पर, मझगवां के कृषक कृषि अधिकारी एके निगम के मो.नं. 7389561288, नागौद के कृषक कृषि अधिकारी एसके सिंह चौहान के मो.नं. 9993825588 और अनुविभागीय अधिकारी कृषि अनिल मिश्रा के मो.नं. 9479511075, 6260685595, उचेहरा के कृषक कृषि अधिकारी विजय कुमार त्रिपाठी के मो.नं. 9425868918 पर दे सकते हैं। जबकि अमरपाटन के कृषक कृषि अधिकारी आरएस पटेल के मो.नं. 9131663275 और अनुविभागीय अधिकारी कृषि आरएस बागरी के मो.नं. 9424350209, मैहर के कृषक कृषि अधिकारी विनोद निगम के मो.नं. 9827575388, रामनगर के कृषक कृषि अधिकारी राजललन बागरी के मो.नं. 9754043499 तथा सतना के कृषक अनुविभागीय अधिकारी कृषि केसी अहिरवार के मोबाइल नंबर 9424745465 पर उर्वरक संबंधी समस्यायों की जानकारी दे सकते हैं और अपनी शिकायतों का निराकरण करा सकते हैं।

कटे-फटे होठ एवं तालू से पीड़ित बच्चो हेतु निःशुल्क जांच शिविर आज जिला अस्पताल में

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एलके तिवारी ने बताया कि शून्य से 18 वर्ष तक के कटे-फटे होठ एवं तालू से पीड़ित बच्चों के लिये 10 नवंबर को जिला चिकित्सालय सतना के नये प्राइवेट वार्ड (मदर वार्ड) में प्रातः 10 बजे से दुबे सर्जिकल एण्ड डेन्टल हास्पिटल जबलपुर के सहयोग से निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर में सर्जरी के लिये चिहिन्त पाये गये बच्चो को ऑपरेशन हेतु उसी दिन दुबे सर्जिकल एण्ड डेन्टल हास्पिटल जबलपुर ले जाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तिवारी ने ऐसे बच्चों के परिजनों से आग्रह किया है कि शिविर में पूर्ण तैयारी के साथ उपस्थित होकर शिविर का पूर्ण लाम निःशुल्क प्राप्त करें। इस संबंध की अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9329937065, 9009492507 पर संपर्क किया जा सकता है।

मत्स्य संपदा योजना का लाभ लेने आवेदन 15 नवंबर तक

जिले मे मत्स्य पालन से जुड़े मत्स्य कृषको एवं अन्य ऐसे इच्छुक व्यक्तियो के लिये वर्ष 2023-24 मे भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत विभिन्न योजनाओ का लाभ लेने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। जिनमे से प्रमुख रूप से निजी भूमि मे तालाब निर्माण संवर्धन, पोखर निर्माण, मत्स्य परिवहन हेतु मोटर साईकिल विथ आइस वाक्स क्रय इन्सुलेटेड वैन, मत्स्य विक्रय केन्द्र, कियोस्क स्थापना आदि योजनाओ का लाभ लेने हेतु इच्छुक व्यक्ति, पंजीकृत समिति या समूह 15 नवंबर तक कार्यालय सहायक संचालक मत्स्योद्योग (पुराना पॉलिटेक्निक भवन) सतना मे निर्धारित प्रपत्र मे आवश्यक दस्तावेजो सहित आवेदन पत्र जमा कर सकते है।
सहायक संचालक मत्स्योद्योग अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि योजना के क्रियान्वयन हेतु आवेदक द्वारा किये गये निर्माण कार्य पूर्ण होने के पश्चात का मूल्यांकन के आधार पर ही क्रमशः सामान्य वर्ग के आवेदक को 40 प्रतिशत एवं अनुसूचति जाति व अनूसचित जनजाति महिला आवेदक को 60 प्रतिशत अनुदान की पात्रता होगी। इसी प्रकार योजना अंतर्गत निर्धारित यंत्र सामग्री, अन्य व्यवस्था मे लगी सामग्री का भौतिक सत्यापन के आधार पर अनुदान का भुगतान सीधे बैंक खाते में भेजा जायेगा। योजना से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिये कार्यालय सहायक संचालक मत्स्य (पुराना पॉलीटेक्निक भवन) सतना में कार्यालयीन समय पर संपर्क कर सकते हैं।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए

शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *