Tuesday , May 28 2024
Breaking News

Satna: खाद गोदाम शेरगंज और सिविल लाइन का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर अनुराग वर्मा ने शनिवार को सतना शहर के शेरगंज और सिविल स्थित विपणन संघ के खाद गोदाम का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने खाद गोदाम के अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देशित किया कि खाद वितरण में किसी प्रकार की अनियमितता नहीं होनी चाहिये। इस दौरान उन्होंने गोदामों में खाद विक्रय, भंडारण, वितरण, स्टॉक पंजी एवं तौल व्यवस्था भी देखी। उन्होंने कहा कि सीजन के दौरान खाद के भंडारण एवं उठाव के बेहतर प्रबंध करें, ताकि किसानों को अनावश्यक परेशानी नही हो। निरीक्षण के दौरान उप संचालक कृषि केसी अहिरवार, डीएमओ मार्कफेड भी मौजूद रहे।

33/11 केव्ही उपकेन्द्र शिवराजपुर का सांसद ने किया भूमिपूजन

मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी सतना वृत्त के संभाग नागौद में एस.टी.एन. योजनान्तर्गत 33/11 केव्ही नवीन विघुत उपकेन्द्र शिवराजपुर का सांसद गणेश सिंह ने भूमिपूजन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये सांसद श्री सिंह ने कहा कि लंबे समय से क्षेत्र में विद्युत सबस्टेशन की मांग की जा रही थी। मांग को पूरा करने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ा दिया गया है। उन्होने बताया कि विद्युत उपकेन्द्र के निर्माण में 2 करोड़ 78 लाख रुपये की लागत आयेगी। सरकार द्वारा क्षेत्र में जिन भी विकास योजनाओं की घोषणायें की गई हैं, उन्हें पूरा किया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक रैगांव कल्पना वर्मा ने की। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष पुष्पराज बागरी, अधीक्षण यंत्री विद्युत जीडी त्रिपाठी सहित स्थानीय जन उपस्थित रहे।

उपकेन्द्र कारीगोही का भी हुआ भूमिपूजन

सांसद गणेश सिंह ने शिवराजपुर के उपकेन्द्र के भूमिपूजन उपरांत नवीन 33/11 केव्ही विद्युत उपकेन्द्र कारीगोही के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुये। इस अवसर पर सांसद श्री सिंह ने क्षेत्रवासियों की मांग पर नवीन विद्युत उपकेन्द्र स्थापित किया जा रहा है। उपकेन्द्र की स्थापना हो जाने से यहां के निवासियों को विद्युत संबंधी समस्यायों का निराकरण हो जायेगा। उन्होने स्थानीय जनों को विद्युत का आवश्यकता अनुसार ही उपयोग करने और बिजली के बिल समय-सीमा पर जमा करने की सलाह दी। सांसद श्री सिंह ने सोलर पैनल के उपयोग और सरकार से मिलने वाली सब्सिडी के बारे में भी लोगों को जानकारी दी। अधीक्षण यंत्री ने बताया कि 2 करोड़ 14 लाख 98 हजार रुपये के नवीन विद्युत उपकेन्द्र कारीगोही का निर्माण मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड सतना द्वारा किया जायेगा।

About rishi pandit

Check Also

Satna: सायबर क्राइम की घटनाओं को लेकर राज्य सायबर पुलिस द्वारा एडवायजरी जारी

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ सायबर क्राइम से संबंधित घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए आम नागरिकों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *