Wednesday , June 26 2024
Breaking News

Crime: राजनांदगांव जिले में पेट्रोल पंप मैनेजर से करीब 14 लाख की लूट, जांच में जुटी पुलिस

  1. मामले में पुलिस नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश की जा रही है
  2. कार में सवार तीन लोगों ने मैनेजर पर हमला कर दिया
  3. बैग में रखे 14 लाख से ज्यादा रकम लेकर फरार हो गए

Chhattisgarh rajnandgaon rajnandgaon crime news nearly 14 lakh rupee looted from petrol pump manager police engaged in investigation: digi desk/BHN/राजनांदगांव/ सोमवार को नेशनल हाईवे स्थित ग्राम चिचोला के पार कार सवार तीन बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप के मैनेजर के साथ मारपीट कर 14 लाख रुपये लूट लिए। सीसीटीवी फुटेज में एक सफेद रंग की कार कैद हुई है। मामले में पुलिस नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

सोमवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे घोरतलाव स्थित मारूति फ्यूल के मैनेजर राजाराम विश्नोई 14 लाख रुपए बैंक में जमा करने के लिए बाइक से राजनांदगांव निकले थे। जैसे ही वे चिचोला से लगभग 5 किमी दूर झंडातालाब-भरकाटोला के बीच स्थित एक बायो डीजल पंप के पास पहुंचे।

तभी पीछे से आ रही एक ब्रेजा कार में सवार तीन लोगों ने मैनेजर पर हमला कर दिया और बैग में रखे 14 लाख से ज्यादा रकम लेकर फरार हो गए। वारदात की खबर जैसे ही पुलिस तक पहुंची, नेशनल हाईवे के अलावा आसपास के प्रमुख रास्तों में नाकेबंदी कर दी गई। वहीं आईजी दीपक झा ने पूरे मामले की बारीकी से जांच करने के निर्देश दिए हैं।

About rishi pandit

Check Also

छत्तीसगढ़ के पांचों संभागों में आज से भारी बारिश, तीन डिग्री तक गिरेगा पारा

रायपुर. छत्तीसगढ़ में आज से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। रायपुर, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *