कलेक्टर ने ली व्यवस्थाओं एवं तैयारियों संबंधी बैठक
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा (खो-खो) प्रतियोगितायें 9 से 13 नवंबर तक सतना में विट्स उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करही रोड अमौधा के प्रागंण में आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिता में 14, 17 और 19 वर्ष आयु के 10 संभागो के बालक-बालिकायें हिस्सा लेंगे। कलेक्टर अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को संपन्न बैठक में राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारी एवं व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश विभागों को दिये गये। इस मौके पर अपर कलेक्टर संस्कृति जैन, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े, जिला शिक्षा अधिकारी नीरव दीक्षित, डीपीसी विष्णु त्रिपाठी, जिला आपूर्ति अधिकारी केके सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एलके तिवारी, उपायुक्त भूपेन्द्र देव परमार, जिला क्रीडा अधिकारी मीना त्रिपाठी सहित अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित थे।
राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के आयोजन संबंधी बैठक में कलेक्टर अनुराग वर्मा ने कहा के संबंधित विभागों के अधिकारी शिक्षा विभाग को सहयोग कर चाक-चौबंद व्यवस्थायें सुनिश्चित करें, ताकि सतना जिले में सभी संभागों से आने वाले बालक-बालिकायें प्रतियोगिताओं में सुगमता और सुविधापूर्ण ढंग से भाग लेकर जिले के बारे में अच्छी छवि लेकर जायें। उन्होने कहा कि बच्चों के ठहरने, क्रीड़ा स्थल तक आवागन, स्वास्थ्य, सुरक्षा संबंधी बेहतर व्यवस्थों करें और क्रीडांगन में एंबुलेंस सहित मेडीकल टीम भी तैनात रखें।
जिला शिक्षा अधिकारी नीरव दीक्षित ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी 10 संभागों के लगभग 900 बालक-बालिकायें एवं ऑफिसियल भाग लेंगे। इनमें संभागवार खिलाड़ियों और ऑफिसियल के ठहरने की व्यवस्था जिले के 10 सर्व-सुविधायुक्त प्राइवेट स्कूलों में की गई है। चार विद्यालयों को रिजर्व के लिये रखा गया है। बच्चों को क्रीडांगन तक लाने-ले जाने प्राइवेट विद्यालयों की 10 बसें भी लगाई गई हैं। सभी संबंधित विद्यालयों के प्राचार्य को व्यवस्थाओं का नोडल अधिकारी बनाया गया है। बाहर से आने वाली खेल टीमों की भोजन व्यवस्था और मेस वह अपने साथ लायेंगे। शालेय प्रतियोगिता में हर संभाग से 14, 17 और 19 वर्ष आयु की 2-2 टीम कुल 6 टीमें रहेंगी। प्रतियोगितायें प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से शुरु होगी। राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ 9 नवंबर को होगा। इसी प्रकार 13 नवंबर को शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन एवं पुरुस्कार वितरण होगा।
जिला स्तरीय विद्युत समिति की बैठक कलेक्टेªट में 12 बजे से
जिला विद्युत समिति सतना की जिला स्तरीय बैठक 1 नवंबर 2022 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे से सांसद सतना एवं अध्यक्ष विद्युत समिति गणेश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित होगी। जिसमें सतना जिले में क्रियान्वित आरआरआरडीएसएस योजना पर विचार-विमर्श एवं क्रियान्वयन की समीक्षा की जायेगी। अधीक्षण अभियंता जीडी त्रिपाठी ने समिति के शासकीय और अशासकीय सदस्यों से बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है।
अवैध क्लीनिक और अस्पताल, नर्सिंग होम की जांच के लिये दल गठित
राज्य शासन के निर्देशानुसार सतना जिले में संचालित अवैध क्लीनिक, अस्पताल एवं नर्सिंग होम की जांच और निरीक्षण के लिये कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा ने शहरी क्षेत्र सतना और विकासखंड स्तर पर पृथक-पृथक अधिकारियों के दल गठित किए हैं।
इसके अनुसार सतना शहरी क्षेत्र में गठित जांच दल में नगर दंडाधिकारी, नगर पुलिस अधीक्षक, और नोडल अधिकारी शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम सतना पदेन रूप से शामिल रहेंगे। विकासखंड स्तर पर अनुविभागीय दंडाधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस और खंड चिकित्सा अधिकारी पदेन रूप से शामिल रहेंगे। कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार गठित दल आपस में संपर्क एवं समन्वय कर अवैध रूप से संचालित अस्पताल, नर्सिंग होम, क्लीनिक का निरीक्षण एवं जांच संपर्क संबंधी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।
मीजल्स रुबेला- छूट गये बच्चों के लिये 14 से 19 नवंबर तक चलेगा अभियान
मीजल्स रूबेला के तहत टीकाकरण से छूट गए बच्चों के लिए पहला विशेष टीकाकरण सप्ताह 14 से 19 नवंबर तक चलेगा। इसके बाद द्वितीय विशेष टीकाकरण सप्ताह 19 से 24 दिसंबर तक आयोजित होगा। अभियान से पूर्व एक से 7 नवंबर तक डोर-टू-डोर कैंपेन चलाकर मीजल्स रूबेला के टीकाकरण से छूट गए बच्चों के चिन्हांकन के लिए सर्वे किया जाएगा। इस आशय की जानकारी सोमवार को कलेक्टर अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न टीकाकरण की जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक में दी गई। इस मौके पर अपर कलेक्टर संस्कृति जैन, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एलके तिवारी सहित जिला विभाग प्रमुख एवं एसडीएम, सीईओ जनपद, सीएमओ नगरीय निकाय उपस्थित थे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तिवारी ने बताया कि मीजल्स रूबेला टीकाकरण के रोडमैप के अनुसार जिला और ब्लॉक स्तर पर विभागीय अधिकारियों का ओरियंटेशन कर लिया गया है। जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक में क्रियान्वयन की समीक्षा हर माह की जाएगी। नवंबर माह के प्रथम सप्ताह में 1 से 7 नवंबर तक छूट गए बच्चों के चिन्हांकन के लिए हेडकाउंट सर्वे किया जाएगा। इसके बाद टीकाकरण के लिए चिन्हित बच्चों की लिस्ट तैयार कर 10 नवंबर तक माइक्रो प्लान तैयार कर लिया जाएगा। प्रथम दौर का विशेष टीकाकरण सप्ताह 14 से 19 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा।
लाड़ली लक्ष्मी छात्रवृत्ति वितरण का समय परिवर्तित
प्रदेश स्थापना दिवस के क्रम में 2 नवम्बर को लाड़ली लक्ष्मी उत्सव मनाया जाएगा। इस दिन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान लाड़ली लक्ष्मी योजना 2 का शुभारंभ करेंगे। भोपाल के रवीन्द्र भवन में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री जी लाड़ली लक्ष्मी उच्च शिक्षा प्रोत्साहन राशि का वितरण करेंगे। इसका सजीव प्रसारण सभी जिलों में दिखाया जाएगा। यह कार्यक्रम पूर्व निर्धारित दोपहर 3 बजे के स्थान पर अब दोपहर 2.30 बजे आरंभ होगा। इसी के अनुरूप सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।