Monday , May 5 2025
Breaking News

Rewa : चार हजार रुपये रिश्वत लेते रोजगार सहायक को लोकायुक्त टीम ने पकड़ा

रीवा,भास्कर हिंदी न्यूज़/ लोकायुक्त टीम रीवा ने रोजगार सहायक को चार हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। प्रधानमंत्री आवास योजना में मजदूरी भुगतान को लेकर रोजगार सहायक ने रिश्वत की मांग की थी। यह कार्रवाई लोकायुक्त रीवा की 15 सदस्यीय टीम ने शुक्रवार की दोपहर की है। इस कार्रवाई के बाद से कर्मचारियों में हड़कंप मचा है।

यह है मामला

महेंद्र कुमार तिवारी निवासी मणवार तहसील रामनगर जिला सतना ने लोकायुक्त कार्यालय रीवा में जाकर शिकायत की थी कि ग्राम पंचायत में पदस्थ रोजगार सहायक भाई लाल साहू प्रधानमंत्री आवास में मजदूरी के एवज को लेकर रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत के बाद लोकायुक्त टीम ने बारीकी से जांच की। मामले की जांच में यह पाया गया कि रोजगार सहायक मजदूरी भुगतान को लेकर पैसे की मांग कर रहा है। ऐसे में शुक्रवार की दोपहर प्रवीण सिंह परिहार के नेतृत्व में निरीक्षक जिया उल हक, प्रधान आरक्षक मुकेश मिश्रा, पवन पांडेय, विजय पांडेय, शिवेंद्र मिश्रा, सुभाष पांडेय, शाहिद खान सहित 15 सदस्य टीम ने अपना जाल बिछाया। करीब 3 बजे थाना चौराहा रामनगर में सभी पहुंचे और रोजगार सहायक को ट्रेस करने लगे। जैसे ही महेंद्र कुमार तिवारी ने चार हजार की रिश्वत भाई लाल साहू रोजगार सहायक को दी। आसपास में मौजूद लोकायुक्त टीम ने उसे पकड़ लिया। करीब 4 घंटे से अधिक चली कार्यवाही के बाद रोजगार सहायक को मुचलके पर छोड़ दिया गया है। मामले में लोकायुक्त द्वारा अभी और पूछताछ की जा रही है ताकि इस संबंध में अधिक तथ्य जुटाए जा सकें। लोकायुक्त द्वारा रोजगार सहायक से देर तक पूछताछ की गई।

इनका कहना है

शिकायत के आधार पर रोजगार सहायक को चार हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया है। रोजगार सहायक प्रधानमंत्री आवास के भुगतान को लेकर रिश्वत की मांग कर रहा था। 

प्रवीण सिंह परिहार उप पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त टीम

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *