Thursday , May 9 2024
Breaking News

Satna: मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने बच्चों के लिये दान किये वस्त्र


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सतना जिले में शहरी क्षेत्र की सेवा बस्तियों में कमजोर वर्ग के परिवार के जरूरतमंद बच्चों को सर्दियों के मौसम में वस्त्र और ऊनी कपड़े उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर अनुराग वर्मा की पत्नी नेहा वर्मा द्वारा 25 सितंबर से 25 अक्टूबर तक बाल वस्त्र दान अभियान चलाया गया। अभियान के समाप्त हो जाने के बाद भी सतना जिले की संस्थाओं और नागरिकों द्वारा जरुरतमंद बच्चों के लिये वस्त्र दान करने का सिलसिला जारी हैं। शुक्रवार को सतना मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सदस्यों ने श्रीमती नेहा चौधरी वर्मा को जरुरतमंद बच्चों के लिये गर्म कपड़े भेंट किये। इस मौके पर बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष राधा मिश्रा, सदस्य चांदनी श्रीवास्तव, अध्यक्ष ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन मनोज श्रीवास्तव सहित एसोसिएशन के सदस्यगण मौजूद रहे।

कारीगोही फीडर अंतर्गत क्षेत्रों में आज विद्युत प्रवाह अवरूद्ध रहेगा

कार्यपालन अभियंता शहर संभाग म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लि. सतना ने बताया कि शहर संभाग सतना अंतर्गत 29 अक्टूबर को 33/11 केव्ही उपकेन्द्र पतेरी से निकलने वाले 33 केव्ही कारीगोही फीडर के मेंटीनेंस का कार्य प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जायेगा। फीडर अंतर्गत 33 केव्ही एचटी उपभोक्ताओं एवं संबंधित क्षेत्र में विद्युत प्रवाह अवरूद्ध रहेगा। विद्युत समस्या के निवारण हेतु टोल-फ्री नंबर 1912 या 1800-233-1266 पर संपर्क किया जा सकता है।

31 अक्टूबर को मनाया जायेगा राष्ट्रीय एकता दिवस, शपथ के साथ होंगी एकता दौड़

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म-तिथि 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इस दिन पूरे प्रदेश में राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने की शपथ ली जायेगी।
राज्य शासन ने सभी विभाग प्रमुखों सहित संभागायुक्त, कलेक्टर, पुलिस आयुक्त और समस्त पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिख कर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाये जाने के निर्देश दिये है। राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ के साथ राज्य पुलिस और वर्दीधारी बल, इकाइयों और एजेंसियों द्वारा मार्च पास्ट, प्रत्येक जिले में एकता दौड़ और काराग्रहों में राष्ट्रीय एकता पर केन्द्रित कार्यक्रम करने के निर्देश दिये है। गृह विभाग को इन कार्यक्रमों के लिये नोडल विभाग नामांकित किया गया है।

गोपाष्टमी पर गौ-शालाओं में होंगे गौ-पूजन कार्यक्रम

मध्यप्रदेश गौ-संवर्द्धन बोर्ड कार्य परिषद के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि ने प्रदेश की सभी गौ-शाला संचालकों को आगामी गोपाष्टमी-एक नवम्बर को गौ-शालाओं में गौ-पूजन कार्यक्रम करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में गौ-भक्तों और पशु प्रेमियों को आमंत्रित कर गौ-पूजन में सम्मिलित करें। पूजन के बाद गाय के महत्व पर केन्द्रित संगोष्ठियाँ की जाये। संगोष्ठियों में अनुभवी गौ-सेवकों, गौ-पालकों और विद्वज्जनों को आमंत्रित करें।

महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि ने प्रदेश के गौ-पालकों, गौ-भक्तों और गौ-प्रेमियों से अपील की है कि गोपाष्टमी पर अधिक से अधिक संख्या में अपनी निकटतम गौ-शाला पहुँच कर गौ-पूजन में शामिल हों। गायों और बछड़े-बछियों को गौ-ग्रास अर्पित करें। उन्होंने गौ-भक्तों से आग्रह किया कि यदि उनके घर में नन्हें बालक-बालिकाएँ हैं, तो उनको भी अपने साथ गौ-शाला ले जाएँ और उनमें गौ-संरक्षण के संस्कार रोपित करें। गायों को हरी घास, गुड़-रोटी, भीगी चने की दाल आदि खिलाएँ। गौ-ग्रास के निमित्त दान राशि भी गौ-शालाओं में दें।

About rishi pandit

Check Also

Satna: बाल विवाह करने पर होगी सजा और जुर्माना

बाल विवाह की सूचना कंट्रोल रुम के दूरभाश 07672-494353 पर दे सकते हैं नागरिक सतना,भास्कर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *