Friday , May 17 2024
Breaking News

Satna: कलेक्टर ने किया बराकला का भ्रमण, अमिलिया में लगाई चौपाल


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण के दौरान कलेक्टर अनुराग वर्मा ने सोहावल विकासखंड की ग्राम पंचायत बराकला के उप स्वास्थ्य केंद्र, राशन दुकान एवं ग्राम विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत अमिलिया में ग्रामीणों की चौपाल में शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की जानकारी ली। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े, एसडीएम पीएस त्रिपाठी, कार्यपालन यंत्री आरईएस अश्वनी जायसवाल भी उपस्थित रहे।
बराकला के भ्रमण के दौरान उप स्वास्थ्य केंद्र बराकला और शासकीय उचित मूल्य की दुकान बंद पाई गई। कलेक्टर ने संबंधित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बेरिया कोलान बस्ती का भ्रमण भी किया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना में बन रहे 15 आवासों का निर्माण कार्य बंद पाए जाने पर तत्काल निर्माण कार्य शुरू कर शीघ्र आवास कंप्लीट करने के निर्देश दिए।
ग्राम पंचायत अमिलिया की चौपाल में कलेक्टर ने ग्रामीणों से रूबरू चर्चा कर मैदानी स्तर पर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लिया। उन्होंने अमिलिया में अमृत सरोवर और जल संरक्षण-संवर्धन के विकास कार्यों का भी जायजा लिया।

भरगवां में किया वृक्षारोपण

कलेक्टर अनुराग वर्मा और सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े ने मझगवां जनपद की ग्राम पंचायत भरगवां में देवारण्य परियोजना अंतर्गत औषधीय पौधों की खेती की शुरुआत कार्यक्रम में आंवले के पौधे का रोपण भी किया। इस मौके पर डीआरआई के संगठन सचिव अभय महाजन, तहसीलदार नितिन झोंड़ भी उपस्थित रहे। परियोजना अंतर्गत भरगवां में 5 हेक्टेयर क्षेत्र में आंवला एवं अन्य औषधीय पौधों का रोपण किया जा रहा है।

कृषि विज्ञान केंद्र का निरीक्षण

ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण के दौरान कलेक्टर अनुराग वर्मा ने मझगवां के कृषि विज्ञान केंद्र का भी निरीक्षण कर उन्नत फसलों की खेती, अनुसंधान एवं प्रशिक्षण की गतिविधियों का जायजा लिया।

आदर्श ग्राम पंचायत पुरूस्कार के लिए प्रस्ताव 15 दिसंबर तक भेजें

अस्पृश्यता निवारण की दिशा में श्रेष्ठ कार्य करने वाली जिले की ग्राम पंचायतों के आदर्श ग्राम पंचायत पुरूस्कार वर्ष 2022-23 के लिए प्रस्ताव 15 दिसंबर तक जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा मंगाए गए हैं। जिले की सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से कहा गया है कि वर्ष 2022-23 के लिए अस्पृश्यता निवारण की दिशा में कार्यरत आर्दश ग्राम पंचायत पुरूस्कार योजनान्तर्गत निर्धारित बिन्दुओं के अनुसार प्रस्ताव उपलब्ध कराएं। ताकि जिले की सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुरूस्कृत किया जा सके।

निर्वाचक नामावली के प्रारुप प्रकाशन का जिला स्तरीय प्रशिक्षण आज 11 बजे से

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली के प्रारुप प्रकाशन के पूर्व जिला स्तर पर समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के साथ-साथ विधानसभावार चयनित मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण 29 अक्टूबर को संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन सतना के सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे आयोजित होगा। जबकि निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के लिये एकजाई प्रारुप निर्वाचक नामावली का प्रारुप प्रकाशन 9 नवंबर 2022 को किया जायेगा।

आदर्श ग्राम पंचायत पुरूस्कार के लिए प्रस्ताव 15 दिसंबर तक भेजें

अस्पृश्यता निवारण की दिशा में श्रेष्ठ कार्य करने वाली जिले की ग्राम पंचायतों के आदर्श ग्राम पंचायत पुरूस्कार वर्ष 2022-23 के लिए प्रस्ताव 15 दिसंबर तक जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा मंगाए गए हैं। जिले की सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से कहा गया है कि वर्ष 2022-23 के लिए अस्पृश्यता निवारण की दिशा में कार्यरत आर्दश ग्राम पंचायत पुरूस्कार योजनान्तर्गत निर्धारित बिन्दुओं के अनुसार प्रस्ताव उपलब्ध कराएं। ताकि जिले की सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुरूस्कृत किया जा सके।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: कलेक्ट्रेट के सामने युवक की बेरहमी से पिटाई, सब्जी विक्रेता ने बाट से किया हमला, पुलिस लेट पहुंची

शहडोल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्ट्रेट के सामने युवक की बेरहमी से पिटाई की गई। सब्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *