Monday , May 6 2024
Breaking News

Satna: कलेक्टर ने बच्चों के बीच बांटी दीपावली की खुशियां


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ दीपावली के पावन अवसर की पूर्व संध्या पर कलेक्टर अनुराग वर्मा और श्रीमती नेहा चौधरी वर्मा ने कोविड महामारी के दौरान अपने माता-पिता खो चुके बच्चों के बीच पहुंचकर दीपावली मनाई और उन्हें उपहार भेंट किए।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी और बाल कल्याण समिति के संयुक्त तत्वाधान में धवारी स्थित कार्यालय में उपस्थित बच्चों के बीच कलेक्टर दंपत्ति पहुंचे और उन्हें प्यार-दुलार देकर मिठाइयां वितरित की। कलेक्टर दंपत्ति ने बच्चों के साथ दीपावली की फुलझड़ियां भी जलाई और उन्हें दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास सौरभ सिंह, सहायक संचालक श्याम किशोर द्विवेदी, बाल संरक्षण अधिकारी अमर सिंह, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष राधा मिश्रा, सदस्य जान्हवी त्रिपाठी, चांदनी श्रीवास्तव, रेखा सिंह, उमा श्रीवास्तव तथा बाल संरक्षण अधिकारी कार्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री पटेल ने दी दीपावली पर्व की शुभकामनाएँ

प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध-घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने दीपावली के शुभ अवसर पर शुभकामनाएँ देते हुए सभी के लिए सुख, समृद्धि और विकास की मंगल-कामना की है। श्री पटेल ने कहा कि दीपावली समृद्धि तथा प्रकाश का प्रतीक है। यह पर्व इस बात को रेखांकित करता है कि एक नन्हा-सा दीपक भी अंधकार के विरूद्ध रोशनी के प्रसार का सशक्त माध्यम है। श्री पटेल ने अपील की है कि नागरिक पर्व के उल्लास के बीच भी अपने आसपास की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें।

कलेक्टर ने जिलवासियों को दी दीपावली पर्व की शुभकामनायें

कलेक्टर अनुराग वर्मा ने जिलेवासियों को दीपावली पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में सभी के लिए सुख, समृद्ध जीवन और खुशहाली की कामना की है। कलेक्टर ने कहा है कि दीपावली पौराणिक महत्व का त्यौहार होने के साथ-साथ हमारी संस्कृति और परम्परा का अभिन्न हिस्सा है। कलेक्टर ने कहा है कि दीपावली सबके लिए मंगलमय हो। उन्होंने कहा है कि यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि त्यौहार के उत्साह के साथ हम पर्यावरण और खुद की सुरक्षा का भी ध्यान रखें एवं मिट्टी से बने दीपकों का उपयोग करें।

सुरक्षित दीपावली मनाएं, बिजली ट्रांसफार्मर के नीचे या उससे सटाकर दुकान न लगाएं

पटाखा व आतिशबाजी बिजली लाइनों के नीचे व आसपास न करें

मध्यप्रदेश की सभी विद्युत वितरण कंपनियों ने विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे दीपावली पर्व पर विद्युत सुरक्षा एवं सावधानियां रखकर सुरक्षित दीपावली मनाएं। कंपनी ने सभी पटाका व्यवसायियों से अपील की है कि वे बिजली लाइन के नीचे, ट्रांसफार्मर के नीचे या उससे लगाकर दुकान न लगाएं क्योंकि इससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है और छोटी सी असावधानी बड़ी दुर्घटना का रूप ले सकती है। विद्युत कंपनियों ने नागरिकों ने अनुरोध किया कि वे पटाखे व आतिशबाजी बिजली लाइनों के नीचे व आसपास न करें।
विद्युत कंपनी ने कहा है कि दीपावली पर्व पर प्रकाशीय साज-सज्जा हेतु उपभोक्ता अपने परिसर में विद्यमान बिजली कनेक्शन से स्वीकृत भार के अनुसार ही बिजली का उपयोग करें। बिना स्वीकृति के अतिरिक्त भार की वृद्धि एवं सीधे तार डालकर विद्युत चोरी नहीं करें। बिजली चोरी अथवा बिना स्वीकृति के संयोजित भार में वृद्धि अवैधानिक है और इसके लिए बिजली अधिनियम 2003 में जुर्माने का प्रावधान है।
विद्युत कंपनी ने मिठाई, मूर्तियां, साज-सज्जा, बर्तन व्यापारी, पटाखों की दुकाने एवं दीपावली पर्व से जुड़ी अन्य सामग्री के विक्रय हेतु लगाए जाने वाली अस्थाई दुकानों के प्रकाश व्यवस्था हेतु व्यापारी बंधुओं से अनुरोध किया है कि वे नियमानुसार अस्थाई कनेक्शन लेकर ही बिजली का उपयोग करें। दीपावली पर्व पर अस्थाई दुकानों की स्थापना, बिजली ट्रांसफार्मरों एवं बिजली की लाइनों से सुरक्षित दूरी बनाकर ही स्थापित करें ताकि विद्युत दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
सभी विद्युत उपभोक्ताओं से कहा गया है कि वैधानिक कनेक्शन लेकर ही बिजली का उपयोग करें। कंपनी ने मैदानी अमले और सतर्कता विंग को सघन जांच अभयिन चलाकर बिजली चोरी मामले पकड़ने तथा भार वृद्धि अथवा स्वीकृत प्रयोजन के स्थान पर अन्य किसी प्रयोजन के लिए विद्युत उपभोग पकड़े जाने पर विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135, 138 के अंतर्गत कानूनी कार्यवाही करने कहा है।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: शहडोल में रेत माफिया ने एएसआई पर ट्रैक्टर चढ़ा कर उतारा मौत के घाट

-ब्योहारी थाना क्षेत्र के ग्राम नौढिय़ा में सनसनीखेज वारदात-एडीजीपी ने ट्रैक्टर मालिक पर घोषित किया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *