Monday , December 23 2024
Breaking News

Satna: स्मार्ट सिटी के कार्यों में तेजी लायें- कलेक्टर


155.86 करोड़ के 23 प्रोजेक्ट हुये पूर्ण


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं अध्यक्ष स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट लिमिटेड अनुराग वर्मा ने गुरुवार को सतना स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट लिमिटेड के प्रोजेक्ट निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुये विगत एक माह में कोई प्रगति नहीं आने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुये स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। इस मौके पर आयुक्त नगर निगम और ईडी स्मार्ट सिटी राजेश शाही, अधीक्षण यंत्री नगर निगम, उपायुक्त नगर निगम भूपेन्द्र देव परमार सहित स्मार्ट सिटी के अधिकारी उपस्थित थे।

स्मार्ट सिटी की बैठक में बताया गया कि सतना स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट के तहत 926 करोड़ 16 लाख के कुल 73 प्रोजेक्ट स्वीकृत किये गये हैं। जिनमें 155 करोड़ 86 लाख के 23 प्रोजेक्ट पूरे हो गये है। जबकि 313 करोड़ 89 लाख रुपये लागत के 25 प्रोजेक्ट का कार्य प्रगतिशील है। 419 करोड़ 46 लाख रुपये के 23 प्रोजेक्ट कार्यों की निविदा की कार्यवाही प्रचलन में है। जबकि 36 करोड़ 99 लाख रुपये लागत के 2 प्रोजेक्ट डीपीआर स्टेज पर हैं। कलेक्टर अनुराग वर्मा ने कहा कि पिछली बैठक में प्रत्येक प्रोजेक्ट कार्य के लिये एक जिम्मेदार उपयंत्री को जिम्मेदारी दी गई है। फिर भी पिछले एक माह में प्रोजेक्ट कार्यों की प्रगति में कोई इजाफा नहीं हुआ है। सभी तकनीकी अधिकारी फील्ड का भ्रमण करें और चल रहे कार्यों की सतत् निगरानी करें और सभी उपयंत्री स्मार्ट सिटी के लिये अपनी उपयोगिता साबित करें। प्रगतिशील कार्यों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने किसी भी प्रोजेक्ट में प्रगति नहीं आने पर सभी प्रोजेक्ट प्रभारी 8 सब इंजीनियरों की सेवा समाप्ति की नोटिस जारी करने के निर्देश दिये हैं।

बैठक में प्रगतिशील प्रोजेक्ट कार्यों में नेक्टर झील, सिथेंसिस फेस-1, इंटेलीजेंट वाटर मैनेजमेंट वाटर स्काडा, अमौधा तालाब निर्माण, स्मार्ट रोड फेस-1, डालीबाबा से सतना नदी तक सड़क निर्माण, जगतदेव तालाब निर्माण, पार्कों का विकास, विद्युत शवदाह गृह, सिंधी कैंप और कोठी रोड की सब्जी मंडी का कार्य, व्यंकटेश मंदिर का विकास और निर्माण कार्य, विजुअल इम्प्रूवमेंट और सड़क सौंदर्यीकरण, नारायण तालाब, मल्टी र्स्पोट्स कॉम्प्लेक्स, फुट ओवर ब्रिज, पब्लिक टॉयलेट, संतोषी माता तालाब और धवारी तालाब के निर्माण कार्यों की अद्यतन जानकारी ली। उन्होने नगर निगम और स्मार्ट सिटी के सड़क के कार्यों में एस्टीमेट बनाते समय विद्युत पोल शिफ्टिंग को डीपीआर में शामिल करने के निर्देश दिये।

जन सेवा अभियान के आवेदनों को तत्काल फीड करें

कलेक्टर अनुराग वर्मा ने नगर निगम सतना के कार्यो की समीक्षा करते हुये मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के दौरान शिविरों में प्राप्त आवेदनों को शीघ्रतापूर्वक पोर्टल में फीड कर निराकरण की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। नगर निगम के कार्यों की संबंधित समीक्षा बैठक में आयुक्त नगर निगम राजेश शाही, उपायुक्त भूपेन्द्र देव परमार, अधीक्षण यंत्री सहित नगर निगम के सभी अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के शिविरों में प्राप्त और निराकृत आवेदनों की जानकारी में बताया गया कि नगर निगम के सभी वार्डों में लगाये गये शिविरों में कुल 12 हजार 233 आवेदन प्राप्त हुये हैं। जिनमें 10 हजार 970 आवेदन स्वीकृत किये गये हैं। इनमें संबल योजना के 2477 नये आवेदन प्राप्त हुये हैं। आयुष्मान कार्ड बनाने में नगर निगम के लक्ष्य 1 लाख 13 हजार 197 आयुष्मान कार्ड के विरुद्ध 1 लाख 4 हजार 305 आयुष्मान कार्ड बनाये गये हैं। जो कि लक्ष्य की 92.14 प्रतिशत पूर्ति हो गई है। प्रधानमंत्री आवास योजना में बताया गया कि एएचपी घटक के अंतर्गत 2446 स्वीकृत आवासों में 1112 आवास पूर्ण कर लिये गये है। इनके लिये 2440 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया है और 1356 हितग्राहियों को आवास आवंटित किये गये है। अमृत सीवरेज पैकेज जोन 1, 2 और 3 की जानकारी में बताया गया कि जोन-वन की लागत 42.66 करोड़ रुपये और जोन-टू और थ्री के लिये 119 करोड़ की स्वीकृति मिली है। जोन-टू और थ्री में 296 किलोमीटर की लंबाई में पाइप डालना है। जिसमें 27 किलोमीटर में पाइप डाला जा चुका है। रेस्टोरेशन का कार्य 25 किलोमीटर कर दिया गया हैं और 2.20 किलोमीटर का काम शेष हैं। कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि बारिश का मौसम प्रायः खत्म है। सीवरेज के कार्यो में तेजी लाये। जहां खुदाई का कार्य चल रहा है वहां चेतावनी बोर्ड और सुरक्षा पट्टी आवश्यक रुप से लगयें। संपत्तिकर और संलग्न करों की वसूली में बताया गया कि चालू मांग 22.50 करोड़ रुपये के विरुद्ध 5 करोड़ 13 लाख की वसूली की गई है। जो कि 22.80 फीसदी प्रगति है।

शहरी आजीविका में न्यून प्रगति पर कोठी नगर परिषद छोड़ सभी सीएमओ को नोटिस

कलेक्टर अनुराग वर्मा ने गुरुवार को नगर पालिका मैहर और सभी नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक में शहरी आजीविका मिशन की समीक्षा के दौरान स्व-सहायता समूहों को बैंक लिंकेज और गु्रप लोन में कोई प्रगति नहीं होने पर कोठी नगर परिषद को छोड़कर शेष सभी सीएमओ को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उन्होने आयुष्मान भारत निरामय योजना में आयुष्मान कार्ड बनाने की गति धीमी पड़ने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुये अगले सोमवार की टीएल बैठक तक संतुष्टिपूण प्रगति लाने के निर्देश दिये हैं। अन्यथा की स्थिति में सभी सीएमओ की वेतन पुनः रोकी जायेगी।
कलेक्टर ने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने में कोठी में 340 और रामपुर बघेलान में 693 हितग्राही आयुष्मान कार्ड के लिये शेष है। इन दोनो नगर परिषदों में अच्छा काम हुआ है। शेष नगरीय निकायों में पूर्व की तरह प्रगति लायें। मुख्यमंत्रह जन सेवा अभियान की समीक्षा के दौरान बताया गया कि नगरीय क्षेत्रों में अब तक 211 शिविर आयोजित किये गये हैं। जिनमें 24 हजार 390 आवेदन प्राप्त हुये। इन आवेदनों में नगर निगम के 13 हजार 806 आवेदन शामिल है। इन आवेदनों में 21 हजार 244 आवेदन स्वीकृत किये गये हैं। कलेक्टर ने नगर परिषद नागौद में सीएम जन सेवा अभियान के 352, चित्रकूट में 380 और जैतवारा में 515 की संख्या में न्यून आवेदन प्राप्त होने पर नाराजगी जाहिर की। प्रधानमंत्री आवास योजना में बताया गया कि मैहर नगर पालिका और सभी नगर परिषदों में कुल 16 हजार 370 प्रधानमंत्री आवास का कार्य स्वीकृत है। इनमें 7708 आवास पूर्ण कर लिये गये है। इसी प्रकार आयुष्मान भारत योजना में शहरी क्षेत्र में 1 लाख 39 हजार 536 आयुष्मान कार्ड बनाने के लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 94 हजार 963 कार्ड बनाये गये हैं जबकि 44 हजार 563 कार्ड बनाये जाने शेष हैं। कलेक्टर ने नगरीय निकायों में पेयजल आपूर्ति की स्थिति, स्वच्छता अभियान में ग्रेडिंग और प्राप्त रैंक की भी जानकारी ली।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *