Tuesday , June 18 2024
Breaking News

Satna: चित्रकूट वृहद स्वच्छता अभियान में जुड़ी सदगुरु ट्रस्ट की टीम, कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया

 

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ परमपूज्य सन्त श्री रणछोड़दास जी महाराज के करकमलों से स्थापित अंतरराष्ट्रीय ख्यातिलब्ध संस्थान श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं द्वारा विश्व अहिंसा दिवस 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी एवं देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की  जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित चित्रकूट वृहद स्वच्छता अभियान में ट्रस्ट कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

इस अवसर पर ट्रस्टी डॉ बी के जैन व डॉ ईलेश जैन, अध्यक्ष महिला समिति उषा जैन द्वारा पूज्य बापू एवं शास्त्री जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलन किया गया। चित्रकूट वृहद स्वच्छता अभियान में सदगुरु ट्रस्ट के विभिन्न चिकित्सकीय, शैक्षणिक एवं अन्य प्रकल्पों तथा विभागों के लगभग 600 से अधिक कार्यकर्ताओं द्वारा रघुवीर मन्दिर परिसर, मंदाकिनी नदी-जानकीघाट, सतना-चित्रकूट मार्ग, तुलसी मार्ग, पूर्व मुखारविन्द से महलन मन्दिर तक स्वच्छता कार्य एवं स्वैक्षिक श्रमदान किया गया। साथ ही कलेक्टर सतना अनुराग वर्मा, सांसद गणेश सिंह, एसडीएम पीएस त्रिपाठी, सीएमओ नगर परिषद विशाल सिंह के साथ कामता हा.से.स्कूल में नशा मुक्ति अभियान की शपथ भी नगर वासियों को दिलवाई।

 

About rishi pandit

Check Also

Satna: मैहर पहाड़ी में मिले तीन लोगो के कंकाल, एक महिला दो पुरूष, शिनाख्त नहीं

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ मैहर देवी जी मंदिर के पीछे तीन लोगों के शव एक साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *