सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में कृषकों से समर्थन मूल्य पर धान उर्पाजन के पंजीयन कार्य के लिये कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा उपायुक्त सहकारिता सतना द्वारा दी गई अनापत्ति प्रदाय अनुसार 12 अतिरिक्त पंजीयन केन्द्र निर्धारित किये गये है। निर्धारित किये गये पंजीयन केन्द्रों में शासन द्वारा जारी नीति निर्देश 2021-22 का पालन करते हुए कृषकों के पंजीयन का कार्य किया जायेगा।
कलेक्टर द्वारा तहसील अमरपाटन में 4, उचेहरा और कोठी में 2-2 तथा कोठी, बिरसिंहपुर और मझगवां में एक-एक पंजीयन केन्द्र निर्धारित किये गये है। जिसके अनुसार तहसील अमरपाटन अंतर्गत गंगा स्व-सहायता समूह सुआ अमरपाटन का पंजीयन केन्द्र सुआ, बजरंग स्व-सहायता समूह अहिरगांव का अहिरगांव, सरस्वती स्व-सहायता समूह लालपुर का लालपुर और जानकी स्व-सहायता समूह त्योंधरा नंबर-2 का त्योधरा नं.-2 तथा उचेहरा अंतर्गत पूजा स्व-सहायता समूह बिहटा का बिहटा और मां दुर्गा स्व-सहायता समूह कुलगढ़ी का पंजीयन केंद्र कुलगढ़ी निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार तहसील कोटर अंतर्गत कामतानाथ जी कृषक प्रोड्यूसर कंपनी लि. ग्राम अबेर का अबेर, हंशवाहिनी स्व-सहायता समूह अधरवार का कोटर तथा कोठी अंतर्गत लक्ष्मी स्व-सहायता समूह दांडीटोला का दांडी टोला, बिरसिंहपुर अंतर्गत सरस्वती स्व-सहायता समूह बिरसिंहपुर का बिरसिंहपुर, मझगवां अंतर्गत अन्नपूर्णा स्व-सहायता समूह केल्हौरा का मझगवां एवं रामपुर बघेलान अंतर्गत मां शारदा स्व-सहायता समूह जर्नादनपुर के लिये निर्धारित पंजीयन केन्द्र रामपुर में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिये कृषकों को पंजीयन कार्य किया जायेगा।
जिला स्तरीय तकनीकी सेल गठित
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में जिले के कृषकों का धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन के लिये पंजीयन कार्य 15 अक्टूबर तक किया जायेगा। कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा पंजीयन अवधि के दौरान पंजीयन में आने वाली तकनीकी समस्याओं के निराकरण के लिए जिला स्तरीय तकनीकी सेल गठित की गई है। तकनीकी सेल में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी परमीत कौर (मो.नं. 9302167623), जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस योगेश तिवारी (मो.नं. 8085144449), कम्प्यूटर ऑपरेटर नारेन्द्र पाण्डेय (मो.नं. 9977516768), डाटा एंट्री ऑपरेटर शिवबिहारी सिंह एवं उमेश सिंह को शामिल किया गया। यह तकनीकी सेल समस्याओं के निराकरण एवं पंजीयन कार्य के सुचारू क्रियान्वयन की कार्यवाही से कलेक्टर (खाद्य) कार्यालय को अवगत करायेगी।
जिले में अब तक 806.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
जिले में इस वर्ष 1 जून से 25 सितंबर 2022 तक 806.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 924.8 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 540.8 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 497.1 मि.मी., बिरसिंहपुर में 892 मि.मी., रामपुर बघेलान में 696 मि.मी., नागौद में 1106 मि.मी., जसो (नागौद) में 488.2 मि.मी., उचेहरा में 956 मि.मी., मैहर में 680.6 मि.मी., अमरपाटन में 878.3 मि.मी. तथा रामनगर तहसील में 1208.5 मि.मी. औसत वर्षा अब तक दर्ज की जा चुकी है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1039.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि तक जिले में 795.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की जा चुकी थी।
8 लाख की आर्थिक सहायता
रघुराजनगर अनुभाग के प्राकृतिक आपदा से पीड़ित 2 परिवार को 8 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। राजस्व विभाग के आरबीसी 6-4 के प्रावधान के अनुसार कुआ निवासी प्रेमलाल को पुत्र की मृत्य सर्पदंश से एवं निर्मला वर्मा को पति की मृत्यु जहरीला कीड़े के काटने से होने पर प्रत्येक को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।
आंगनवाड़ी केंद्रों में स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा आज
प्रदेश के साथ ही जिले में भी 17 सितम्बर से मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान प्रारंभ हो चुका है। अभियान के तहत 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के दौरान एक दिन के अंतराल पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसके अनुसार 25 सिंतबर को जिले की सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा आयोजित की जायेगी।