Wednesday , May 15 2024
Breaking News

Satna: शासकीय आईटीआई सतना में कैंपस ड्राइव  गुरुवार को

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कौशल विकास संचालनालय म.प्र. के तत्वाधान में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सतना द्वारा एक दिवसीय कैंपस ड्राइव का आयोजन 15 सितंबर 2022 को प्रातः 10 बजे से शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सतना में किया गया है। जिसमें रॉकमैन इंडस्ट्रीज कंपनी वडोदरा गुजरात द्वारा मशीनिस्ट, टर्नर, पेंटर जनरल ट्रेड, शीट मेटल वर्कर ट्रेड से आईटीआई उत्तीर्ण (एनसीवीटी/एससीवीटी) तथा डिप्लोमा (मैकेनिकल) उत्तीर्ण 18 से 27 वर्ष आयु वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। निर्धारित योग्यता पूरी करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों सहित नियत तिथि, समय एवं स्थान पर उपस्थित होकर अप्रेंटिसशिप मेला में भाग ले सकते है।

बीआरसीसी एवं एपीसी पद की पदस्थापना के लिये काउंसलिंग शाम 4 बजे से

समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत बीआरसीसी एवं एपीसी पद के लिये लिखित चयन परीक्षा 16 अगस्त को आयोजित की गई थी। जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र ने बताया कि चयन परीक्षा की मैरिट सूची के आधार पर बीआरसीसी एवं एपीसी पद पर पदस्थापना के लिये कार्यालय जिला पंचायत सतना के सभागार में 15 सितंबर को सायं 4 बजे से चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग आयोजित की गई है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने मतगणना की तैयारियों का लिया जायजा

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *