कूनो राष्ट्रीय उद्यान में कराएंगे चीतों का प्रवेश
सतना/ भोपाल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अपने जन्म-दिवस 17 सितंबर को कूनो पधारेंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा दक्षिण अफ्रीका से आ रहे चीतों का कूनो राष्ट्रीय उद्यान में प्रवेश कराया जाएगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी कराहल (श्योपुर) में महिला स्व-सहायता समूह के सम्मेलन को संबोधित भी करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रशासनिक और मानवीय दृष्टि से बहुत जरूरी स्थानांतरण के लिए 17 सितंबर से 5 अक्टूबर तक छूट दी जाएगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराने के लिए 17 सितंबर से अभियान आरंभ होगा। साथ ही 2-2 मंत्रियों के समूह गठित किए जाएंगे, जो आवंटित जिलों का भ्रमण करेंगे। वे जिले में विकास कार्यों की गुणवत्ता, पात्र व्यक्तियों को हितग्राही मूलक योजनाओं के लाभ की उपलब्धता की स्थिति का जायजा लेंगे। मंत्रीगण गरीब बस्तियों में भ्रमण और संपर्क कर वहाँ की स्थिति देखेंगे। साथ ही वे बुद्धिजीवियों से भी चर्चा करेंगे। जन-सामान्य को जागरूक करने, योजनाओं की जानकारी देने के साथ योजनाओं के क्रियान्वयन और शासकीय गतिविधियों में कमी या दोष पाए जाने पर आवश्यक कार्यवाही भी मंत्रीगण द्वारा जिलों में की जाएगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा तथा लोक निर्माण राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ शिवपुर-सीधी और बैतूल, लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव तथा सूक्ष्म लघु और मध्यम-उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा आगर-मालवा, सिंगरौली, झाबुआ और खंडवा, जल-संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह भिण्ड, शिवपुरी, शाजापुर और रायसेन का दायित्व संभालेंगे। इसी प्रकार वन मंत्री कुंवर विजय शाह और उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर मंडला, अनूपपुर और उमरिया, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा और स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) इंदर सिंह परमार ग्वालियर, बुरहानपुर और हरदा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया तथा पर्यटन मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर विदिशा, कटनी और नीमच तथा नगरीय विकास और आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह और जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह अशोक नगर, मुरैना, सतना और शहडोल जिले की गतिविधियाँ देखेंगी।