सतना,भास्कर हिंदी न्यूज/ अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) नागौद दिव्यांक सिंह द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के अनुसार तहसील नागौद अंतर्गत 9 व्यक्तियों को 36 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। जिसमें पानी में डूबने से 6 लोंगो की मृत्यु होने पर 24 लाख, आकाशीय बिजली गिरने से 1 व्यक्ति की मृत्यु होने पर 4 लाख, सर्पदंश से 1 व्यक्ति की मृत्यु होने पर 4 लाख तथा एक व्यक्ति की आंधी-तूफान में पेड़ गिरने से मृत्यु होने पर 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
अनुविभागीय अधिकारी द्वारा जारी आदेशानुसार तहसील नागौद के ग्राम शिवराजुपर निवासी पार्वती गड़ारी को पति, ग्राम सुरदहा कला निवासी रामकिशुन चैधरी को पुत्र, उमरी बृजनंदन निवासी रामचरण वर्मन एवं वेद विश्वकर्मा को पुत्र, टिकुरी निवासी लखन सिंह को पुत्र, उमरिहा निवासी रामकंद काछी को पुत्र की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर, ग्राम शहुपर निवासी आशाबाई दहायत को पति की मृत्यु आकाशीय बिजली के गिरने से होने पर, ग्राम चापा निवासी संतोष गोस्वामी को पुत्र की मृत्यु सर्पदंश से होने पर तथा ग्राम चकरगोहान निवासी कौशिल्या देवी गुप्ता को पति की मृत्यु आंधी-तूफान में पेड़ के गिरने से होने पर प्रत्येक को 4-4 लाख रुपए सहित कुल 36 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
Check Also
Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान
पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …