आयुष्मान कार्ड में 90 प्रतिशत प्रगति लाने तक रुका रहेगा वेतन
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर अनुराग वर्मा ने नगर पालिका मैहर एवं सभी नगर परिषदों की समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में अपेक्षित प्रगति नहीं लाने और गंभीरता नहीं बरतने पर नगर पंचायत चित्रकूट, रामपुर बघेलान और बिरसिंहपुर को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने नगर परिषदों में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, संबल योजना, शहरी आजीविका मिशन की रोजगार योजनाएं, कौशल प्रशिक्षण, दीनदयाल रसोई, सीएम अधोसंरचना के कार्य, आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा की।
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में नगर पालिका मैहर में डीपीआर के स्वीकृत 3793 में 1557 आवास पूर्ण किए गए हैं। नगर परिषद चित्रकूट में 1258 स्वीकृत आवासों में 154 पूर्ण, नागौद के 1032 स्वीकृत आवासों में से 727, उचेहरा के 1681 स्वीकृत आवासों में 846, अमरपाटन के 540 स्वीकृत आवासों में 365, रामपुर बघेलान में स्वीकृत 1599 आवासों में 565, कोठी के स्वीकृत 630 आवासों में 464 पूर्ण किए गए हैं।
नगर परिषद जैतवारा के स्वीकृत 704 आवासों में 277, बिरसिंहपुर के स्वीकृत 1745 आवासों में 586, कोटर के स्वीकृत 385 आवासों में 153 और रामनगर के 3715 स्वीकृत आवासों में 1352 आवास पूर्ण किए गए हैं। कलेक्टर ने नगर परिषद चित्रकूट, रामपुर बघेलान और बिरसिंहपुर में कमजोर प्रगति पर सीएमओ को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार नगर परिषद रामनगर के सीएमओ को बिना सूचना बैठक में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी की गई है।
आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा में बताया गया कि नगर पालिका मैहर में 50 प्रतिशत, नगर परिषद चित्रकूट में 26 प्रतिशत, नागौद में 52 प्रतिशत, उचेहरा में 45 प्रतिशत, अमरपाटन में 50 प्रतिशत, रामपुर बघेलान में 57.3 प्रतिशत, कोठी 65.78 प्रतिशत, जैतवारा 32 प्रतिशत, बिरसिंहपुर 46.74 प्रतिशत, कोटर 48.8 प्रतिशत और रामनगर नगर परिषद में 35 प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने लक्ष्य की पूर्ति की गई है। इस प्रकार सभी नगरीय निकायों में कुल 45.76 प्रतिशत ही लक्ष्य पूर्ण हो पाया है।
कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि नगरीय निकाय क्षेत्र में 90 प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य पूरा करने पर ही संबंधित क्षेत्र के सीएमओ का वेतन आहरित होगा। आदेश का उल्लंघन करने वाले सीएमओ पर कड़ी कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी। कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि नगरीय निकाय के अधिकारी प्रधानमंत्री आवास योजना और आयुष्मान भारत योजना पर फोकस करें। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान चलेगा। इसमें योजनाओं के पात्र हितग्राहयों को गांव और वार्ड स्तर पर कैंप लगाकर शत-प्रतिशत सेचुरेशन किया जाएगा।
रेट्रोफिटिंग योजना में 3 ब्लॉकों के एई और उपयंत्री की वेतन रुकेगी
कलेक्टर ने की जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा
जल जीवन मिशन के तहत जिले के तीन विकासखंड सोहावल, मझगवां और नागौद में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के रेट्रोफिटिंग और नवीन नल जल योजनाओं के निर्माण में अपेक्षित प्रगति नहीं आने पर तीनों ब्लाकों के प्रभारी सहायक यंत्री और उपयंत्रियों की वेतन रेट्रोफिटिंग योजना के शत-प्रतिशत काम पूरा होने तक रोक दी गई है। गुरुवार को कलेक्टर अनुराग वर्मा ने जल निगम और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक में हर घर जल की जल जीवन मिशन योजना के कार्यों की समीक्षा की।
जल निगम के अधिकारियों ने बताया कि सतना जिले के 5 विकासखंड रामनगर, अमरपाटन, मैहर, उचेहरा, रामपुर बघेलान के लिए 1135 करोड रुपये़ लागत की बाणसागर ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना क्रियान्वित की जा रही है। लार्सन एंड टूब्रो कार्यकारी एजेंसी और जल निगम के माध्यम से तैयार हो रही योजना में गोरसरी पहाड़ में टनल बनाई जा रही है। कुल 1100 मीटर लंबी टनल में अब तक 470 मीटर खुदाई हो चुकी है। बाणसागर के संपवेल और एचटीपी तैयार होने पर टनल के इस पार मैहर और रामनगर के गांवों में नल कनेक्शन से पानी देना शुरू कर दिया जाएगा। जल निगम द्वारा जिले में 2 लाख 52 हजार घरों में घरेलू नल कनेक्शन दिए जाएंगे। बैठक में कार्यपालन यंत्री जल निगम श्री जैन के बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर कलेक्टर ने कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी रावेंद्र सिंह ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल पहुंचाने की जिम्मेदारी जिले के तीन विकासखंडों सोहावल, नागौद, मझगवां में विभाग की है। जिसके तहत विभाग की पुरानी नल जल योजना को रेट्रोफिटिंग और नवीन नल जल योजनाओं के निर्माण चल रहे हैं। मझगवां, सोहावल, नागौद में रेट्रोफिटिंग की कुल 100 योजनाएं हैं, जिनमें 20 पूर्ण कर ली गई हैं। इसी प्रकार 120 नवीन नल जल योजनाएं स्वीकृत हैं, जिनमें 23 पूर्ण कर ली गई है। वर्तमान में जिले में 24 हजार 994 कुल हैंडपंप स्थापित हैं। जिनमें 24 हजार 508 हैंडपंप चालू है। 2450 हैंडपंपों में सिंगल फेस मोटर लगाए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्र की स्थापित 296 कुल नल जल योजना में 268 चालू और 28 योजनाएं बंद है। कलेक्टर अनुराग वर्मा ने जल जीवन मिशन के जल निगम और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के संचालित कार्या की धीमी प्रगति पर असंतोष जताते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के नागौद, सोहावल, मझगवां के प्रभारी एसडीओ और उपयंत्रियों की वेतन रोकने के निर्देश दिए।