Friday , November 1 2024
Breaking News

Satna: कृषकों और उद्यमियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम 2 सितंबर को

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में कृषि और प्र-संस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) के माध्यम से उद्यानिकी विभाग द्वारा जिला पंचायत सभागार कक्ष में कृषकों और उद्यमियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 2 सिंतम्बर को प्रातः 10 बजे से आयोजित होगा।
उप संचालक उद्यान नारायण सिंह कुशवाह ने बताया कि प्रशिक्षण के माध्यम से उद्यमियों एवं कृषकों को उद्यानिकी फसलों से अधिक से अधिक लाभ कमाने एवं उत्पादन में वृद्धि करने के बारे में प्रशिक्षित किया जायेगा। जिससे लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके। इच्छुक कृषक या उद्यमी प्रशिक्षण में भाग लेने के लिये अपने विकासखण्ड के वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी से संपर्क कर अपना नाम दर्ज कराकर संचालित योजना की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और कम लागत में अधिक वृद्धि अर्जित करने के बारे में जान सकते हैं। प्रशिक्षण में विभाग के अधिकारी-कर्मचारी तथा कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिकों द्वारा जिले में निर्मित हो रहे टमाटर प्र-संस्करण एवं कृषि आधारित उद्योगों के लिए थोक एवं फुटकर मार्केटिंग, जिले के बाहर ट्रांसपोर्ट करने के बारे में भी जानकारी दी जायेगी।

जिले में अब तक 695.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

जिले में इस वर्ष 1 जून से 31 अगस्त 2022 तक 695.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 766.9 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 504.2 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 430.3 मि.मी., बिरसिंहपुर में 780 मि.मी., रामपुर बघेलान में 572 मि.मी., नागौद में 956 मि.मी., जसो (नागौद) में 413.8 मि.मी., उचेहरा में 871 मि.मी., मैहर में 619.5 मि.मी., अमरपाटन में 713 मि.मी. तथा रामनगर तहसील में 1022.2 मि.मी. औसत वर्षा अब तक दर्ज की जा चुकी है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1039.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि तक जिले में 641.5 मि.मी. वर्षा दर्ज की जा चुकी थी।

युनिट हेडक्वार्टर कोटा के तहत अग्निवीर सैनिकों की भर्ती 17 अक्टूबर को जबलपुर में

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मुनीन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि युनिट हेडक्वार्टर कोटा के तहत अग्निवीर स्कीम में सेवारत सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं, वीर नारियों के बच्चों तथा सेवारत सैनिकों या भूतपूर्व सैनिकों के सगे भाइयों की भर्ती सामान्य ड्यूटी (जी.डी.), टेकनिकल ट्रेड एवं ट्रेडमैन कैटेगरी तथा आउटस्टैण्डिंग स्पोर्ट्स मैन (जिन्हें ब्वॉयज स्पोर्ट्स कम्पनी के कमान अधिकारी द्वारा स्पॉन्सर किया गया हो) की ट्रेड वाइज भर्ती 17 अक्टूबर 2022 की सुबह 4ः30 बजे से इन्दिरा गाँधी ग्राउण्ड, 2 टीटीआर, जबलपुर में 1 सिगनल ट्रेनिंग सेंटर द्वारा आयोजित की जायेगी। इस भर्ती के लिये आयु सीमा 17 वर्ष 6 माह से 23 वर्ष है। यह आयु सीमा केवल 2022-23 की भर्ती के लिये ही निर्धारित की गई है। इस विषय से संबंधित जानकारी के लिये जिला सैनिक कल्याण कार्यालय सतना से सम्पर्क किया जा सकता है।

खराब विद्युत मीटरों को तत्काल बदल कर मीटर रीडिंग के आधार पर बिल जारी करें- ऊर्जा मंत्री

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि खराब विद्युत मीटरों को तत्काल बदल कर मीटर रीडिंग के आधार बिल जारी किये जायें। उन्होंने कहा है कि विगत दो माह में अतिरिक्त आकलित खपत के ऐसे देयक जिनमें घरेलू उपभोक्ता द्वारा आपत्ति की गई है, का नियमानुसार एवं आवास के भौतिक निरीक्षण के बाद बिल को संशोधित किया जाये। साथ ही जब तक इसका निराकरण नहीं होता तब तक ऐसे विद्युत कनेक्शन काटे नहीं जायें।

श्री तोमर ने कहा है कि अगर मीटर बदलना संभव नहीं हो तो आकलित खपत के देयक को जारी करने के पहले निहित प्रावधानों के अतिरिक्त संबंधित उपभोक्ता के आवास का भौतिक निरीक्षण भी अनिवार्य रूप से किया जाए। जिससे बिजली बिल के भुगतान में कोई विवाद नहीं हो। उन्होंने कहा है कि ऐसी शिकायतें मिली हैं कि कई उपभोक्ताओं के विद्युत देयक आंकलित खपत के आधार पर बढ़ा दिये गये हैं।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने यह निर्देश भी दिए हैं कि 10 किलोवाट के गैर घरेलू उपभोक्ताओं के संयोजन पर मीटर में अधिकतम मांग, संविदा मांग से अधिक पाये जाने पर उपभोक्ता को नोटिस देकर नियमानुसार एवं संबंधित उपभोक्ताओं को सुनवाई का अवसर देने के बाद पेनल बिलिंग एवं भार वृद्धि की कार्यवाही की जाये।

About rishi pandit

Check Also

Satna: राज्यमंत्री की उपस्थिति में किसानों की संगोष्ठी

विकासखण्ड सोहावल में किसानों को दी गई सीधे बोनी की सलाह सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *