Friday , November 1 2024
Breaking News

Satna: इंदिरा कन्या महाविद्यालय में विमुक्ति दिवस का कार्यक्रम संपन्न

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के अनुसार 31 अगस्त को संपूर्ण मध्यप्रदेश में विमुक्ति दिवस के रुप में मनाया गया। इसी क्रम में बुधवार को सतना जिले में भी  शासकीय इंदिरा कन्या महाविद्यालय के प्रियदर्शनी हॉल में विमुक्ति दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण केके शुक्ला ने विमुक्ति दिवस पर विमुक्त जाति का इतिहास बताया एवं उज्जवल भविष्य के लिये संचालित योजनाओं की जानकारी दी। उन्होने कहा कि राज्य सरकार विमुक्त जनजातियों के आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक सुधार के लिये लगातार कार्य कर रही है। इस अवसर पर कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ नीलम रिछारिया, सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक विभाग केके शुक्ला एवं विमुक्त, घुमक्कड़ और अर्द्ध-घुमक्कड़ समुदाय के मनोनीत सदस्य भी उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि देश में वर्ष 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के बाद ब्रिटिश सरकार ने अनेक जनजातियों को उनकी स्वतंत्रता संग्राम में भूमिका के कारण आपराधिक प्रवृत्ति का घोषित कर दिया था। इनमें अनेक जनजातियाँ विमुक्त थीं। देश के स्वतंत्र होने के बाद 31 अगस्त 1952 को इन जनजातियों के ऊपर से यह काला कानून संसद में एक बिल पास कर हटा दिया था। तब से 31 अगस्त को विमुक्ति दिवस के रूप में मनाया जाता है। मध्यप्रदेश में 21 जनजातियां विमुक्त के रूप में जानी जाती हैं। राज्य सरकार विमुक्त जनजातियों के आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक सुधार के लिये लगातार कार्य कर रही है। विमुक्त जाति के सशक्तिकरण के लिये वर्ष 2021-22 से अगले पाँच वर्षों में चार घटकों शैक्षणिक सशक्तिकरण, स्वास्थ्य, आजीविका और भूमि विकास के कार्यक्रमों पर 200 करोड़ रूपये से अधिक की राशि खर्च की जा रही है।

शासकीय आईटीआई सतना में कैंपस ड्राइव एक सितंबर को

कौशल विकास संचालनालय मध्यप्रदेश के तत्वाधान में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सतना द्वारा एक दिवसीय कैंपस ड्राईव का आयोजन एक सितंबर 2022 को प्रातः 10 बजे से शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सतना में किया गया है। जिसमें वेल्सपन मेटालिक्स लिमिटेड कंपनी द्वारा विभिन्न ट्रेडो से आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

प्राचार्य शासकीय आईटीआई सतना बीडी तिवारी ने बताया कि कैंपस ड्राईव में फिटर, इलेक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट एवं मशीन ऑपरेटरर्स ट्रेड के (एनसीवीटी या एससीवीटी) प्रथम प्रयास में 60 प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण पुरुष अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते है। अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा मान्य स्टाइपेंड एवं अन्य सुविधायें दी जायेंगी। कैंपस ड्राइव में निर्धारित योग्यता पूरी करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा, सीवी या रिज्यूम सहित नियत तिथि, समय एवं स्थान पर उपस्थित होकर भाग ले सकते है।

 

About rishi pandit

Check Also

Satna: राज्यमंत्री की उपस्थिति में किसानों की संगोष्ठी

विकासखण्ड सोहावल में किसानों को दी गई सीधे बोनी की सलाह सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *