Tuesday , May 21 2024
Breaking News

Satna: जिले में अब तक 695.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में इस वर्ष 1 जून से 30 अगस्त 2022 तक 695.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 766.9 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 504.2 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 430.3 मि.मी., बिरसिंहपुर में 780 मि.मी., रामपुर बघेलान में 572 मि.मी., नागौद में 956 मि.मी., जसो (नागौद) में 413.8 मि.मी., उचेहरा में 871 मि.मी., मैहर में 619.5 मि.मी., अमरपाटन में 713 मि.मी. तथा रामनगर तहसील में 1022.2 मि.मी. औसत वर्षा अब तक दर्ज की जा चुकी है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1039.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि तक जिले में 641.5 मि.मी. वर्षा दर्ज की जा चुकी थी।

जिले में आज स्थानीय अवकाश रहेगा

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा ने सामान्य पुस्तक परिपत्र भाग-3 के अनुभाग 4 के प्रावधानों के तहत जिले के लिये घोषित तीन स्थानीय अवकाश में से 31 अगस्त 2022 बुधवार को गणेश चतुर्थी का स्थानीय अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश बैंक एवं कोषालय पर लागू नहीं होगा।

सर्वोत्तम कृषक एवं सर्वोत्तम कृषक समूह पुरुस्कार हेतु प्रस्ताव की अंतिम तिथि आज

परियोजना संचालक आत्मा किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने बताया कि कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम आत्मा योजनांतर्गत विभिन्न श्रेणियों के पुरस्कार के लिये जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक एवं सर्वोत्तम कृषक समूहों का चयन (राज्य, जिला एवं विकासखंड स्तर पर) किया जाना है। पुरस्कार के चयन के लिए वर्ष 2021-22 (रबी/खरीफ) में कृषकों द्वारा अपनाई गई तकनीकी, उपज एवं उत्पादकता के आधार पर किसानों का चयन किया जायेगा। परियोजना संचालक ने बताया कि सर्वोत्तम कृषक समूह के लिये पुरुस्कार की राशि 20 हजार एवं सर्वोत्तम कृषक के लिये क्रमशः पुरुस्कार की राशि 50 हजार, 25 हजार एवं 10 हजार रुपये निर्धारित है। जिले के इच्छुक कृषक एवं कृषक समूह 31 अगस्त 2022 तक विकासखंड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, बीटीएम या एटीएम के माध्यम से कर सकते हैं।

विमुक्ति दिवस के कार्यक्रम 31 अगस्त को

मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के अनुसार 31 अगस्त को संपूर्ण मध्यप्रदेश में विमुक्ति दिवस के रुप में मनाया जायेगा।
सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक विभाग केके शुक्ला ने बताया कि 31 अगस्त को दोपहर 12 बजे से जिला स्तर पर शासकीय इंदिरा कन्या महाविद्यालय के सभाकक्ष स्टेशन रोड सतना में कलेक्टर अनुराग वर्मा की उपस्थिति में विमुक्ति दिवस कार्यक्रम आयोजित होगा। आयोजन में विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्ध-घुमक्कड़ समुदाय के मनोनीत सदस्यों की उपस्थिति भी अनिवार्य होगी।

विधानसभा अध्यक्ष ने स्व. फूलमती सिंह को श्रद्धांजलि दी

विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने मंगलवार को सांसद सतना गणेश के गृहग्राम खम्हरिया पहुंच कर उनकी माताजी स्व. फूलमती सिंह के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रृद्धांजलि दी। उन्होंने सांसद गणेश सिंह और परिवारजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से नानी और नाती की मौत, सोहगपुर थाना क्षेत्र की घटना

शहडोल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *