Wednesday , July 3 2024
Breaking News

पटवारियों पर लगाम कसें तहसीलदार-कलेक्टर

कृषकों की शिकायतों का शीघ्र निराकरण कराने तहसीलदारों को निर्देश

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजय कटेसरिया द्वारा जिले के समस्त तहसीलदारों को निर्देश जारी किए गए हैं कि ऐसे पटवारी जिनके हल्के की समाधान में शिकायते लंबित हैं, उनको तत्काल निर्देशित करें कि संबंधित कृषक से सम्पर्क कर उनकी शिकायतों का समाधानकारक निराकरण करें एवं निराकरण पश्चात कृषकों से शिकायत वापस करवाये। इस संबंध में तहसील की शिकायते शून्य लाने हेतु पटवारियों से सतत् सम्पर्क में रहते हुए प्रतिदिन आवश्यक रूप से मॉनीटरिंग भी करें। इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले पटवारियों की जानकारी तत्काल कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय को प्रेषित करें, ताकि उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा सके ।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के समाधान आनलाइन में लम्बित शिकायतों की सूची उपलब्ध कराते हुए शिकायतकर्ता से सम्पर्क कर उनकी समस्यायें जैसे पंजीयन करने या पंजीयन में सुधार कराये जाने के निर्देश दिये गये थे। कृषकों से दूरभाष पर सम्पर्क करने पर पाया गया कि कुछ पटवारियों द्वारा कृषकों से सम्पर्क कर उनकी समस्या का निदान कर दिया गया है। जिससे लंबित 114 शिकायतों में अब मात्र 72 शिकायतें ही शेष है। कृषकों से सतत् सम्पर्क करने पर पाया गया कि अभी भी अधिकांश पटवारियों द्वारा तीन दिवस व्यतीत हो जाने के उपरान्त भी कृषकों से सम्पर्क नहीं किया गया है, जिसके कारण शिकायकर्ता कृषक का न तो पंजीयन हो पाया है और न ही रजिस्टर्ड पंजीयन में सुधार हो पाया है। ऐसे उदासीन पटवारियों के कार्य व्यवहार से स्पष्ट है कि अपने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही बरती जाकर पदीय दायित्वों का निर्वहन नहीं किया जा रहा है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: कलेक्टर मैहर और एसपी ने दी नवीन कानूनों की जानकारी

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ भारतीय न्याय संहिता, नागरिक सुरक्षा संहिता 2023, भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *