Sunday , April 28 2024
Breaking News

Satna: भारी संख्या में तैनात पुलिस बल के बीच धनिया के जंगल की वन भूमि पर फैले अतिक्रमण पर हुई कार्रवाई

उचेहरा/ सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/  उचेहरा के जंगल में तेजी से अतिक्रमण फैल रहा था और हजारों एक़ड़ वन भूमि में जंगल का सफाया करके खेती की जा रही है। उचेहरा से परस्मानिया जाने वाले मार्ग में हजारों एक़ड़ वन भूमि खेती की जा रही है। इस मामले की शिकायत राजधानी तक पहुंची और वहां से फरमान जारी होते ही वन विभाग राजस्व विभाग एवं पुलिस बल के सहयोग से अतिक्रमण हटाया गया है। बता दें कि यहां पर ब़ड़ी संख्या में लोग अतिक्रमण करके खेती कर रहे हैं और वन विभाग मूकदर्शक बना हुआ सालों से नजरअंदाज कर रहा है इस मामले की शिकायत लगातार की जा रही है। जिसके बाद आज ताब़ड़तो़ड़ कार्रवाई हुई। और अतिक्रमणकारियों को कब्जे से हटाया गया। अब यहां पर प्लांटेशन होगा और ब़ड़ी संख्या में पौधे लगाए जाने की योजना वन विभाग के द्वारा बताई जा रही है।वन परिक्षेत्र उंचेहरा के धनिया बीट मे लगभग 200 एकड़ वन भूमि पर अतिक्रमण कारियों ने जंगल का सफाया कर उसमें कर रहे है कृषि कार्य और जंगली जानवर शहर व गाव की ओर कर रहे है पलायन। जबकि धनिया में ही वन नाका के साथ चौकी भी स्थापित की गई है।

इसके बाद भी जंगल का सफाया लगातार जारी

इस अतिक्रमण के विरुद्घ वन अमला अब कुंभ करणीय नींद से जागा और धनिया बीट में पहली मर्तबा जे सी वी चलवाते हुए करीब 30 एकड़ वन भूमि के साथ तीन घरों को नेस्तनाबूद किया गया है। इस कार्रवाई में अनुविभागीय अधिकारी हेम करण धुर्वे थाना प्रभारी डी आर शर्मा उचेहरा राजेंद्र मिश्रा नागौद एवं जसो थाना प्रभारी भी मौजूद रहे इसके अलावा वन विभाग के एसडीओ रेंजर सहित वन विभाग का अमला मौजूद रहा बता दें कि भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

About rishi pandit

Check Also

Rewa: अमेठी में ट्रैक्टर ट्राली पलटी, रीवा निवासी चालक समेत दो की मौत

रीवा,भास्कर हिंदी न्यूज़/ गौरीगंज-मुसाफिरखाना मार्ग पर बृहस्पतिवार को ईंट लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली चंदौकी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *