सतना/उचेहरा, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सरकार द्वारा गांव-गांव में स्कूल और सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। ताकि ग्रामीण इलाकों को सड़क से जोड़कर उनका विकास किया जा सके और गांवों में स्कूल बनाकर वहां के बच्चों को शिक्षित किया जा सके। लेकिन उचेहरा विकासखंड के ग्राम पंचायत इचोल में कुछ और ही मामला देखने को मिला है। यहां पर स्कूल पढ़ने वाले बच्चों और आंगनबाड़ी जाने वाले बच्चों को स्कूल जाने के लिए जान जोखिम में डालकर नाला पार करना पड़ता है। वहीं इस नाले को पार करने के लिए दो रास्ते तो हैं लेकिन एक में पानी भरा रहता है।
दूसरा रास्ता रेलवे लाइन पार करनी पड़ती है जिससे जान जोखिम में डालकर बच्चे कभी भी गंभीर हादसे का शिकार हो सकते हैं। यहां ग्राम पंचायत इचोल में सरकारी योजनाओं के नाम पर भी जमकर दुरुपयोग किया गया। जिस मद के लिए खातों से राशि निकाली गई वह काम धरातल पर दिखे ही नहीं। उल्लेखनीय है कि इचौल ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच का खाते से विगत वर्ष भी आहरण संबंधित रोक लगा दी गई थी।