Sunday , May 5 2024
Breaking News

Rewa: फिरौती के लिए दोस्त ने ही युवक को अगवा कर किया था मर्डर

सिंगरौली, भास्कर हिंदी न्यूज़/ बीते 17 तारीख को सिंपलेक्स कालोनी से गायब हुए अरमान के हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने इस मामले में 3 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने युवक से दोस्ती कर फिरौती के लिए युवक की निर्मम हत्या कर दी थी। वही शव को दुर्गम पहाड़ी से नीचे फेंक दिया था, जिसे कड़ी मश-त के बाद बरामद कर लिया गया। उक्त आशय का खुलासा सिंगरौली पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह रविवार पत्रकार वार्ता कर किया।

क्या थी घटना 

बीते 18 अगस्त को फरियादी रकीब अहमद पिता मोहम्मद हुसैन 43 वर्ष निवासी सिम्पलेक्स कालोनी थाना विंध्यनगर ने थाने में बताया कि उनका पुत्र अरमान अहमद 16 वर्ष जो 17 की दोपहर से अपनी मोटर सायकल से निकला था, जो देर शाम तक वापस घर नही आया। उसके फोन में संपर्क करने पर उसका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था। इस मामले में निरीक्षक यूपी सिंह के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर पंजीबद्घ कर विवेचना में लिया। गुमशुदा के दस्तयाबी हेतु पुलिस द्वारा जिले के समस्त थानों एवं पड़ोसी राज्यों के थानों आदि में पतारसी हेतु प्रयास किए गए किंतु कुछ पता नही चला। 19 अगस्त को गुमशुदा के पिता रकीब अहमद के मोबाइल पर लड़के अरमान के फोन से कॉल आया कि यदि अपने लड़को से सुरक्षित चाहते हो तो दस लाख रूपये बताए स्थान पर लेकर आ जाना वरना लड़के की लाश टुकड़े में काटकर बोरे में भरकर घर के बाहर फेंक देंगे।

ऐसे पहुंची पुलिस आरोपियों तक 
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर के नेतृत्व में टीमें गठित कर प्रकरण की खुलासा हेतु लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा शहर में लगे सीसीटीवी कैमरा व मोबाइल फोन का पर यह जानकारी लगी कि अपहृत अरमान बैढ़न से दोस्त श्यामकार्तिक बैस के साथ गनियारी (मकरोहर) तरफ गया है जिसे तलाश किया गया। श्यामकार्तिक बैस काफी मस-त के बाद दस्तयाब हुआ जो शुरूआती पूछताछ पर न नुकुर करता रहा किंतु फुटेज एवं अन्य साक्ष्य के आधार पर टूट गया जो बताया कि पिछले कुछ दिन पहले से मेरी अरमान से दोस्ती हुई थी मोटर सायकल एवं खर्च करने के तरीके, मोबाइल देखकर लगा कि बड़ा आदमी है मन में पैसे लूटने का विचार आया जो अपने बुआ के लड़का रामकया व रिश्तेदार अमरेश के साथ योजना बनाई। अरमान ने कट्टा लेने की इच्छा जताई थी तब मैने कहा कि मेरा भाई रामकया उपलब्ध करा देगा। योजना के मुताबिक 17 अगस्त को कट्टा लेने चांदनी ओडगी रोड पर ग्राम बांक चलने को कहा साथ में लेकर गया। रामकया तथा अमरेश को ग्राम बांक बुलाया। वहां अरमान को बांक के जंगल झनझन कुण्ड के पास अरमान के पास मौजूद पैसे, मोबाइल, गाड़ी, हेलमेट आदि लूट लिया।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 80 गौवंश से भरा कंटेनर पुलिस ने पकड़ा, ड्राइवर-क्लीनर भागे

एनएच-30 पर बजरंग दल की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई मैहर, भास्कर हिंदी न्यूज़/ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *