सिंगरौली, भास्कर हिंदी न्यूज़/ बीते 17 तारीख को सिंपलेक्स कालोनी से गायब हुए अरमान के हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने इस मामले में 3 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने युवक से दोस्ती कर फिरौती के लिए युवक की निर्मम हत्या कर दी थी। वही शव को दुर्गम पहाड़ी से नीचे फेंक दिया था, जिसे कड़ी मश-त के बाद बरामद कर लिया गया। उक्त आशय का खुलासा सिंगरौली पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह रविवार पत्रकार वार्ता कर किया।
क्या थी घटना
बीते 18 अगस्त को फरियादी रकीब अहमद पिता मोहम्मद हुसैन 43 वर्ष निवासी सिम्पलेक्स कालोनी थाना विंध्यनगर ने थाने में बताया कि उनका पुत्र अरमान अहमद 16 वर्ष जो 17 की दोपहर से अपनी मोटर सायकल से निकला था, जो देर शाम तक वापस घर नही आया। उसके फोन में संपर्क करने पर उसका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था। इस मामले में निरीक्षक यूपी सिंह के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर पंजीबद्घ कर विवेचना में लिया। गुमशुदा के दस्तयाबी हेतु पुलिस द्वारा जिले के समस्त थानों एवं पड़ोसी राज्यों के थानों आदि में पतारसी हेतु प्रयास किए गए किंतु कुछ पता नही चला। 19 अगस्त को गुमशुदा के पिता रकीब अहमद के मोबाइल पर लड़के अरमान के फोन से कॉल आया कि यदि अपने लड़को से सुरक्षित चाहते हो तो दस लाख रूपये बताए स्थान पर लेकर आ जाना वरना लड़के की लाश टुकड़े में काटकर बोरे में भरकर घर के बाहर फेंक देंगे।