सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में नागौद विकासखंड के गांव दुरेहा से स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में दर्ज गांव भिलसायं तक तिरंगा वाहन रैली का आयोजन किया गया। अमकुई निवासी सेवानिवृत्त जेल अधीक्षक केन्द्रीय जेल रीवा अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में तिरंगा रैली दुरेहा से प्रारंभ होकर अमकुई, सिजहटी, उमरिहा, झिंगोदर, कोटा कोनी, जसो, सेमरी, माड़ा टोला, शाहपुर नागौद, नोनिया, खमरेही, सुंदरा, फुलवारी होते हुये भिलसायं में जाकर संपन्न हुई। तिरंगा रैली का रास्ते में पड़ने वाले गांवों के ग्रामीण जनों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया। तिरंगा रैली में जिला पंचायत सदस्य संध्या कुशवाहा, जनपद अध्यक्ष अल्पना उमेश सिंह, सरपंच अमकुई, दुरेहा, सिजहटी, पूर्व सरपंच हरीलाल कुशवाहा, अनुजा सिंह, अखिल सिंह, अंकित सिंह तथा अंशु मोहित सिंह, बब्बू कहार भी उपस्थित थे।
