Saturday , December 28 2024
Breaking News

108 एंबुलेंस को टक्कर मारने वाली कार से बरामद हुआ 9 किलो गांजा

accdient:अनूपपुर/ जिले के फुनगा चौकी अंतर्गत पयारी नंबर एक गांव के बस स्टैंड में सोमवार मध्यरात के समय एक तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही 108 एंबुलेंस को टक्कर मार दी थी। कार में दो युवक सवार थे जो गंभीर रूप से घायल हुए। घटनास्थल पर कार की बोनट में गांजा रखा हुआ पाया गया। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया और कार को थाने लाकर तलाशी ली तो कार के बोनट से 9 किलो 500 ग्राम गांजा मिला। कार में राजेश पनिका बद्री पनिका (27) निवासी ग्राम कोलमी छुलकारी और मोहित पनिका (21) पिता सैया लाल पनिका निवासी मौहरी बडी है। इन्हें गंभीर रूप से घायल होने पर जिला अस्पताल अनूपपुर से जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

मरीज को छोड़कर लौट रही थी एंबुलेंस

पुलिस ने बताया कि कार ग्राम अमलाई की तरफ से आ रही थी और 108 एंबुलेंस एमपी 02 एवही 6873 अनूपपुर से रेफर केस छोड़कर वापस कोतमा की तरफ जा रही थी। पयारी नंबर एक बस स्टैंड के पास जब एंबुलेंस पहुंची उसी समय इको कार एमपी 65 सी 4174 तेज गति से आई और सीधे एंबुलेंस को टक्कर मार कर एक घर में जाकर टकरा गई। बताया गया टक्कर इतनी तेज थी कि आसपास रहने वाले ग्रामीण आवाज सुनकर घर से बाहर निकल आए और दोनों वाहनों को क्षतिग्रस्त हालत में देखा। तुरंत हंड्रेड डायल पुलिस को सूचना दी गई। कार मे सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए जबकि एंबुलेंस के दो लोगों को मामूली चोट आई।

कार की बोनट में छुपा कर रखा था गांजा 

कार में राजेश पनिका और मोहित पनिका सवार थे दोनों को इस घटना में गंभीर चोट आई थी। मोहित पनिका स्टेयरिंग में फंसा हुआ था। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने कार की बोनट खुलने पर देखा कि गांजा के कुछ पैकेट फंसे हुए हैं। पुलिस ने बोनट में फंसे हुए 8 पैकेट गांजा के मारुति इको से निकाले। थाने में जब गांजा की तौल इलेक्ट्रॉनिक कांटा से कराई गई तो वजन 9 किलो 500 ग्राम निकला।

घायलों को इलाज के लिए जबलपुर भेजा गया 

चूंकि आरोपितों को चोट काफी आई थी लिहाजा उपचार हेतु दूसरी 108 वाहन बुलाकर जिला अस्पताल रवाना किया गया। बताया गया दोनों घायल पुलिस को बयान देने की हालत में नहीं थे और दोनों की स्थिति खराब थी। यह देखते हुए डॉक्टरों ने दोनों को रेफर कर दिया था। जिन्हें जबलपुर भेज दिया गया। इस घटना में 108 एंबुलेंस में मौजूद चालक एवं पायलट जो थे उन्हें मामूली चोटें आईं। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है तथा दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को पुलिस चौकी परिसर में खड़ा कराया है।

एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज 

आरोपित मोहित पनिका व राजेश के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट व 279, 337 का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। बताया गया आरोपित मोहित पनिका की उक्त कार थी और राजेश पनिका मोबाइल चोरी के आरोप में एक बार पकड़ा जा चुका है। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपित गांजा के अवैध कारोबार से जुड़े हो सकते हैं। रात के समय जब यह गांजा लेकर निकले तो एंबुलेंस की जल रही बत्ती को पुलिस का वाहन समझ बैठे और घबराहट में कार चालक गाड़ी से अपना नियंत्रण खो दिया।

 

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *