truck accdient:दमोह/ पिछले 4 दिनों से जिले भर में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं यदि 4 दिनों के अंदर आंकड़ा देखा जाए तो आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी हैं और एक दर्जन लोग घायल हो चुके हैं। जिले के सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत हादसा हुआ है इसी क्रम में कल रात दमोह छतरपुर मार्ग पर नरसिंहगढ़ के पास भी एक ट्रक पुलिया से नीचे गिर गया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को रात में इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज जारी है। बताया गया है कि चालक शराब के नशे में था और पुलिया पर ट्रक को रिवर्स कर रहा था इसी दौरान यह ट्रक खाई में जाकर गिर गया।
जानकारी के अनुसार दमोह छतरपुर स्टेट हाईवे पर नरसिंहगढ़ के समीप एक पुलिया से ट्रक नीचे जा गिरा। घटना रात करीब 12 बजे की बताई जाती है, जब नरसिंहगढ़ के पास पुलिया पर ट्रक मोड़ा जा रहा था। तभी पुलिया से नीचे जा गिरा, सभी नरसिंहगढ़ के रहने वाले हैं, मृतक का नाम गुलाब सिंह पिता हर प्रसाद सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी नरसिंहगढ़ है और घायलों में मोनू पिता रामलाल व सद्दाम नाम का युवक शामिल है।
पुलिस के द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है मामले में जांच जारी है, रात होने के चलते ट्रक को नहीं निकाला गया आज सुबह सुबह ट्रक को निकाला जा रहा है। जिले में इस समय सड़क हादसे नही रुक रहे यदि पिछले तीन दिनों का आंकड़ा देखा जाए तो चार लोगों की मौत सड़क हादसे में हुई है। इन हादसों में कही सड़क जर्जर है तो कहीं चालक की गलती है।