Thursday , May 2 2024
Breaking News

Satna: जिला एवं विकासखंड स्तरीय छात्रावासों में विभिन्न विषयों की कोचिंग के लिये प्रस्ताव आमंत्रित

5 अगस्त तक प्रस्तुत किया जा सकता है आवेदन

 

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिला संयोजक जनजातीय कार्यविभाग ने बताया कि जिले में संचालित जिला स्तरीय एवं विकास खण्ड स्तरीय 14 उत्कृष्ट छात्रावासों में वर्ष-2022-23 में कक्षा 9वीं एवं 10वीं के लिये गणित, विज्ञान, अंग्रेजी विषय के शिक्षकों या कोचिंग केन्द्रो से कोचिंग कराया जाना है। इसी प्रकार कक्षा 11वी, 12वीं के कोचिंग के लिये गणित, भौतिक, रसायन, जीवविज्ञान, अंग्रेजी तथा कॉमर्स समूह के एकाउण्टस, एप्लाईड अर्थशास्त्र हेतु एक-एक शिक्षकों या कोचिंग केन्द्रो से कोचिंग कराया जाना है। कोचिंग शिक्षकों की शैक्षणिक योग्यता कक्षा 9वीं एवं 10वीं के लिये स्नातक तथा कक्षा 11वी, 12वीं के कोचिंग के लिये स्नातकोत्तर की परीक्षा में संबंधित विषय से 60 प्रतिशत या अधिक अंक होना चाहिए। कोचिंग शिक्षकों का चयन स्नातक परीक्षा में प्राप्त प्राप्तांकों के आधार पर किया जावेगा। कोचिंग के लिये एक छात्रावास में एक कोचिंग शिक्षक का चयन मान्य किया जावेगा, दूसरे छात्रावास के कोचिंग हेतु आवेदन पत्र मान्य नही होगा।
जिला संयोजक ने बताया कि प्रत्येक छात्रावास में एक कम्प्यूटर शिक्षक से प्रत्येक रविवार को कोचिंग कराई जाना है। कम्प्यूटर संबंधी कोचिंग के लिये प्राप्त आवेदनों में कम्प्यूटर संबंधी श्रेष्ठ योग्यताधारी को वरीयता दी जावेगी। कक्षा 9वी, 10वीं, 11वीं एवं 12वीं विषय कोचिंग शासकीय, अशासकीय शिक्षकों या कोचिंग केन्द्रो से कोचिंग कराया जाना है। कोचिंग के लिये आवेदन पत्र एवं योग्यता संबंधी अंकसूची की छायाप्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना आवश्यक होगा तथा शासकीय शिक्षकों द्वारा प्राचार्य या संस्था प्रमुख से अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त कर निर्धारित प्रपत्र में प्रस्ताव पूर्ण जानकारी एवं सहपत्रों के साथ जिला कार्यालय में अथवा संबंधित छात्रावास के अधीक्षक अथवा अधीक्षिका के पास 5 अगस्त तक कार्यालयीन समय में प्रस्तुत किये जा सकेगें। कोचिंग हेतु.प्रतिकाल खण्ड 300 रुपये का मानदेय निर्धारित है।
इच्छुक शिक्षकों एवं कोचिंग केन्द्रों से विकासखंड सोहावल, नागौद, मैहर, अमरपाटन, रामनगर, मझगवां के उत्कृष्ट छात्रावास बालक और कन्या तथा विकासखंड रामपुर बघेलान एवं उचेहरा के उत्कृष्ट छात्रावास बालक के लिये प्रस्ताव आमंत्रित किये गये हैं।

जिले में अब तक 324 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

जिले में इस वर्ष 1 जून से 1 अगस्त 2022 तक 324 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 365.5 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 242.6 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 145.7 मि.मी., बिरसिंहपुर में 503 मि.मी., रामपुर बघेलान में 251 मि.मी., नागौद में 507 मि.मी., जसो (नागौद) में 209 मि.मी., उचेहरा में 370 मि.मी., मैहर में 234.9 मि.मी., अमरपाटन में 329 मि.मी. तथा रामनगर तहसील में 406.9 मि.मी. औसत वर्षा अब तक दर्ज की जा चुकी है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1039.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि तक जिले में 483.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की जा चुकी थी।

About rishi pandit

Check Also

Rewa: ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’..प्रेमी-प्रेमिका बने एक दूसरे के दुश्मन, दोनों के बीच खूनी खेल

रीवा,भास्कर हिंदी न्यूज़/ रीवा जिले में अजब प्रेम की गजब कहानी देखने को मिली है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *