लक्ष्मीनारायण गुप्ता एवं सुनील अग्रवाल ने फर्जी दस्तावेजों के जरिये करा लिया था नामांतरण
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजय कटेसरिया द्वारा तहसील रामपुर बघेलान के मौजा खरवाही की आराजी क्रमांक 973/1, रकवा 5 एकड़ एवं आराजी क्रमांक 972/2, रकवा 5 एकड़ कुल दो किता रकवा 10 एकड़ जो खसरे में पट्टेदार के रूप में दर्ज थी। नियम विरूद्ध शासकीय पट्टेदार शब्द विलोपित कराकर लक्ष्मी नारायण गुप्ता एवं सुनील अग्रवाल के नाम विक्रय कर नामांतरित कराई गई। जिसका नामांतरण करते हुए पुन: राजस्व अभिलेखों में म0प्र0 शासन दर्ज किए जाने का आदेश जारी किया गया है। तहसीलदार अमरपाटन को शासकीय अभिलेख दुरूस्त कर पालन-प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए गए हैं।