Saturday , July 12 2025
Breaking News

Satna: ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का बनें हिस्सा

डिजिटल प्लेटफार्म पर अपनी लोकेशन पर तिरंगा पिन कर पाएं सर्टिफिकेट

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ भारत सरकार द्वारा 11 अगस्त से 17 अगस्त 2022 की अवधि में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान क्रियान्वित किया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य देशवासियों में राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता उत्पन्न कर देशभक्ति की भावना को जाग्रत करना तथा अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को स्वयं क्रय कर लगाने के लिए प्रेरित करना है।

राज्य शासन द्वारा ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को जन-जन का अभियान बनाने डिजिटल प्लेटफार्म पर तिरंगा के साथ सेल्फी अपलोड कर और अपनी लोकेशन पर तिरंगा पिन कर अभियान में भागीदार बनने की अपील की गई है।
केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय की वेबसाइट www.harghartiranga.com पर अपने घर, दुकान, संस्थान आदि की लोकेशन पर तिरंगा को पिन करने वाले हर व्यक्ति को संस्कृति मंत्रालय की तरफ से प्रमाण-पत्र दिया जायेगा। सभी प्रदेशवासियों से प्रमाण-पत्र को सोशल मीडिया पर अपलोड करने और #HarGharTiranga का उपयोग कर अभियान में भागीदार बनने की अपील की गई है।

वेबसाइट पर राष्ट्रीय ध्वज के साथ सेल्फी अपलोड करने पर उसे वेबसाइट के होम पेज पर प्रदर्शित किया जायेगा। प्रदेशवासियों से आग्रह है कि आज़ादी के अमृत महोत्सव पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में शामिल हो। यह न सिर्फ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के प्रति सम्मान प्रदर्शित करेगा, बल्कि भारत की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर क्रांतिकारियों और महापुरुषों के लिए भी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

रूक जाना नहीं योजना में कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित

रूक जाना नहीं योजना में कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। माह जून 2022 में हुई परीक्षा के परीक्षार्थी राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.mpsos.nic.in और मोबाइल एप MPSOS पर अनुक्रमांक के आधार पर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।
निदेशक राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड  प्रभात राज तिवारी ने बताया कि कक्षा 12वीं में परीक्षा परिणाम 41.04 प्रतिशत और कक्षा 10वीं का परिणाम 23.17 प्रतिशत रहा है। ऐसे विद्यार्थी जो इस परीक्षा में सफल नहीं हो पाए हैं या ऐसे विद्यार्थी जो योजना के प्रथम अवसर में अपना पंजीयन नहीं करवा सके थे। वे सभी विद्यार्थी दिसंबर 2022 में होने वाली रूक जाना नहीं की द्वितीय अवसर की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जो विद्यार्थी माध्यमिक शिक्षा मंडल की पूरक परीक्षा में किसी कारण नहीं बैठ पाए थे, वे भी द्वितीय अवसर के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन्हें केवल एक ही अवसर मिलेगा। द्वितीय अवसर की परीक्षा के लिए एमपी ऑनलाइन किओस्क पर 28 जुलाई 2022 से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

 

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *