स्वच्छता की दिलाई शपथ
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ बीते दिन नवनिर्वाचित महापौर योगेश ताम्रकार सीएमओ ऑफिस के सामने हनुमान मंदिर में पहुंचे एवं अंजनी पुत्र पवनसुत हनुमान जी की आरती उतारी तदुपरांत सत्यनारायण बागरी ने श्रीफल साल माला पहनाकर व लड्डुओं से ताल कर उनका अभिनंदन किया।
नवनिर्वाचित महापौर योगेश ताम्रकार ने कहा कि 5 वर्ष के अंदर पड़ोसी जिलों से आगे विकास की गति को आगे बढ़ाएंगे शहर की संभावनाओं के हिसाब से जो भी विकास की आवश्यकता होगी शासन प्रशासन से सहयोग के माध्यम से शहर के विकास में कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। एक से 45 वार्डों का विकास करने का मेरा लक्ष्य है जिसे मैं पूरा करूंगा आप सब के सहयोग इसी प्रकार से बना रहे।
अपने उद्बोधन के बाद शहर को साफ एवं स्वच्छ बनाए रखने के लिए स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई।
गंदगी भी मैं ही करूंगा …..और साफ सफाई भी मैं ही करूंगा….
वरिष्ठ छायाकार के.डी. गौतम ने शहर के इतिहास में योगेश ताम्रकार की जीत को ऐतिहासिक बताया। योगेश जी शहर के विकास की गति को नए आयाम देने का काम करेंगे।
वरिष्ठ पत्रकार दयाशंकर मिश्र ने कहा कि हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि योगेश जी अपने कार्य कुशलता के माध्यम से शहर को विकास की नई ऊंचाइयों मे ले जाएंगे हम सब शहरवासियों का सहयोग उनके साथ है। वरिष्ठ समाजसेवी राजेश दुबे ने कहा कि स्मार्ट सिटी के कार्यों हेतु ईमानदार निष्पक्ष शिक्षित व्यक्तित्व के धनी योगेश ताम्रकार पूरे शहर का व्यवस्थित विकास होगा आम जनमानस को योगेश जी से बहुत उम्मीदें हैं। सभी वार्डो के मतदाताओं के आशीर्वाद से प्रचंड मतों से विजई होने पर उन्हें लड्डुओं से तौला है। कार्यक्रम का संचालन भारतीय जनता पार्टी पश्चिम मंडल मीडिया प्रभारी राजेश त्रिपाठी नीलू ने किया
इनकी रही उपस्थिति
इस मौके पर दयाशंकर मिश्रा, सतनारायण बागरी, नवनिर्वाचित पार्षद राजेश चतुर्वेदी पालन एवं कुसुम बाल्मिक मल्लाह, रामबली पांडेm रमेश तिवारी गोला, सुशील त्रिपाठी, मनीष शर्मा, राजेश दुबे, अजय पाल शर्मा, डॉ ललित पांडे, रामपाल अग्रवाल, राजेंद्र प्रसाद गर्ग, डीएन शिवहरे, राजेश त्रिपाठी नीलू एवं सैकड़ों कार्यकर्ता समाजसेवी उपस्थित रहे।