सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ शासन द्वारा बीड़ी श्रमिकों, खदानों में काम करने वाले श्रमिकों तथा अन्य पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को प्री-मैट्रिक तथा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति दी जाती है। शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए शिक्षा हेतु वित्तीय सहायता योजना अंतर्गत मध्यप्रदेश राज्य के बीड़ी, चूना पत्थर एवं डोलोमाइट, लौह, मैगजीन, क्रोम अयस्क खदान श्रमिकों के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत पुत्र-पुत्रियां छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त करने के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी बीड़ी कामगार कल्याण निधि औषधालय ने बताया कि नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 20 जुलाई से प्रारंभ हो चुकी है। प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना के लिए 30 सितंबर एवं पोस्ट मैट्रिक, टॉप क्लास, एमसीएम स्कॉलरशिप योजना में 31 अक्टूबर तक आवेदन किए जा सकते हैं। ऑनलाईन आवेदन करने, पात्रता एवं शर्तों की जानकारी पोर्टल पर प्राप्त की जा सकती है।
पैक्स समितियों का होगा कंप्यूटराईजेशन
सहकारिता विभाग के अंतर्गत संचालित जिले की सभी 156 प्राथमिक सेवा सहकारी समितियां (पैक्स) कंप्यूटराइज्ड होंगी। कलेक्टर अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न तत्संबंधी बैठक में सोमवार को यह जानकारी दी गई। इस मौके पर नाबार्ड के जिला प्रबंधक इलियस कुजूर, सहकारी बैंक के प्रबंधक सुरेश गुप्ता भी उपस्थित थे।
भारत सरकार द्वारा पैक्स समितियों के कंप्यूटराइजेशन के लिए केंद्रीय स्पॉन्सर्ड योजना स्वीकृत की गई है। योजना के तहत नाबार्ड द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर पैक्स सॉफ्टवेयर वेण्डर का चयन किया जाएगा तथा राज्य स्तर पर सिस्टम इंटीग्रेटर का पैनल भी उपलब्ध कराया जाएगा। योजना में क्लाउड आधारित ऑनलाइन सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर, डाटा डिजिटाइजेशन, हैंडहोल्डिंग सपोर्ट भी रहेगा। संबंधित उपयोगकर्ताओं को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। योजना के लिए जिन पैक्स में वार्षिक अंकेक्षण नियमित होगा और पैक्स द्वारा क्रेडिट अथवा नॉन क्रेडिट सेवाएं अपने सदस्यों को उपलब्ध कराई जा रही हैं, उन्हीं कार्यशील पैक्स का चयन राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा।
सहकारी साख समितियों के कंप्यूटराइजेशन के लिए जिले में कलेक्टर अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न जिला स्तरीय क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में जिले की सभी 156 साख सहकारी समितियों को कंप्यूटराइज्ड करने का प्रस्ताव भेजा गया है।
शासकीय आईटीआई सतना में कैंपस ड्राइव 27 जुलाई को
कौशल विकास संचालनालय मध्यप्रदेश के तत्वाधान में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सतना द्वारा एक दिवसीय कैंपस ड्राईव का आयोजन 27 जुलाई 2022 को प्रातः 10 बजे से शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सतना में किया गया है। जिसमें लारसेन एंड ट्रूबों चेन्नई एवं लर्नेट स्किल्स लिमिटेड कंपनी द्वारा विभिन्न ट्रेडो से आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
प्राचार्य शासकीय आईटीआई सतना बीडी तिवारी ने बताया कि कैंपस ड्राईव में इंजीनियरिंग ट्रेड में शासकीय आईटीआई उत्तीर्ण एवं अंतिम वर्ष में प्रशिक्षणरत (एनसीवीटी या एससीवीटी) पुरुष अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते है। अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। चयनित अभ्यर्थियों को मान्य स्टाइपेंड एवं अन्य सुविधायें दी जायेंगी। कैंपस ड्राइव में निर्धारित योग्यता पूरी करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा, सीवी या रिज्यूम सहित नियत तिथि, समय एवं स्थान पर उपस्थित होकर भाग ले सकते है।
अग्नि दुर्घटना से फसल क्षति होने पर आर्थिक सहायता
राजस्व विभाग के आरबीसी 6-4 के प्रावधान के अनुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रघुराजनगर एसके गुप्ता ने अनुभाग रघुराजनगर अंतर्गत अग्नि दुर्घटना से फसल क्षति होने पर 4 व्यक्तियों को 2 लाख 87 हजार 994 रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत है। इनमें ग्राम भंवर निवासी धीरज लोनिया को 56 हजार 100 रुपये, उमाशंकर पांडेय को 56 हजार 650 रुपये, बद्री प्रसाद पांडेय को 58 हजार 500 रुपये एवं ग्राम सिंहपुर निवासी अनिल कुमार जैन को एक लाख 20 हजार 744 रुपये की रुपये आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।