पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास ने किया विविध शहरों में कार्यक्रमों का आयोजन
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ महान साधक, समाज सुधारक और राष्ट्र सेवक पं. गणेश प्रसाद मिश्र की 98 वीं जयंती पर विभिन्न स्थानों पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। धरती पर बिरले ही ऐसे व्यक्तित्व का अवतरण होता है, जिससे वह क्षेत्र धन्य हो जाता है। ऐसे ही व्यक्तित्व पं. गणेश मिश्र प्रसाद (दद्दाजी) का जन्म भारत के हृदयप्रदेश मध्य प्रदेश में नौगांव नगर के निकट धवर्रा गांव में 18 जुलाई 1924 हुआ था। उन्होंने अपने कर्म, साधना और सोच से समाज और आने वाली पीढ़ी को नई दृष्टि और दिशा दिखाई। उनका उनका जीवन तपस्वी का था, उनका कार्य समाज के लिए एक दिशा है तो उनकी दृष्टि नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है। सांस्कृतिक और राष्ट्रवादी संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रथम पीढ़ी के कार्यकर्ता रहे और तृतीय वर्ष शिक्षित होकर आजीवन संघ के स्वयंसेवक रहे पं.मिश्र जैसे व्यक्तित्व बिरले ही मिलते हैं। शिक्षक के नाते अनेक संघ शिक्षा वर्गों में शिक्षक बनकर जाते रहे। पं.मिश्र पोस्टमास्टर से जीवन की शुरुआत कर झांसी में संघ के प्रचारक बने। महात्मा गांधी की हत्या के आरोप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर प्रतिबंध के समय उन्हें छह माह का कारावास हुआ। शिक्षा के प्रति उनकी रूचि का परिणाम था कि उन्होंने अपने चारों पुत्रियों को मास्टर डिग्री तथा बीएड तक शिक्षित करवाया। सभी पुत्रियां शिक्षण कार्य में हैं। वहीं एक पुत्री और पुत्र को डॉक्टर ऑफ़ फिलोसोफी कराई।
साधनों की शुचिता व नैतिकता के पक्षधर श्री मिश्र ध्येय के प्रति समर्पित, दृढ़ निश्चयी व कठोर परिश्रमी रहे। जब लोग त्योहारों में प्रसन्नता मनाते, वे अपने कार्य में मौन रूप से लगे रहकर दीन-दु:खियों के साथ सेवा में लगे रहते थे। समाज और राष्ट्र के लिए उनमें जो सेवा और समर्पण का भाव था, उससे वे महान साधक के रूप में सदैव स्मरणीय रहेंगे। उनका व्यक्तित्व और कृतित्व नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा। पर्यावरण से लेकर आध्त्यात्मिक चेतना के प्रति उनका चिंतन समाज को नई दृष्टि प्रदान करता रहेगा। इन्हीं बातों को चिरस्मरणीय बनाने हेतु सेवा न्यास कार्य कर रहा है। उनकी जयंती पर कई स्थानों पर विविध प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया तथा उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
भीमकुंड धाम में स्वस्तिवाचन व वेदपाठ से दी गई श्रद्धांजलि
पूज्य दद्दा जी जयंती के अवसर पर भीमकुंड धाम में श्री नारायण संस्कृत पाठशाला में वेदपाठियों ने स्वस्तिवाचन किया। बैंडबाजों के साथ श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सुन्दरकाण्ड के पाठ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री स्वामी शंकर्षणाचार्य जी महाराज, नारायण आचार्य जी एवं अनेक शिक्षकों की विशेष उपस्थिति रही। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने दद्दा जी के आध्यात्मिक सांस्कृतिक क्षेत्र में किए गए कार्यों को याद करते हुए उनसे प्रेरणा लेने पर जोर दिया। संस्कृत पाठशाला में पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास की प्रेरणा से कार्य होते रहते हैं। लोगों ने इस तरह के आयोजन के लिए पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास की प्रशंसा करते हुए न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र के प्रति भी आभार जताया।
धवर्रा खेल परिसर में भजन और वृक्ष वितरण कर किया स्मरण
पं. गणेश प्रसाद मिश्र खेल परिसर धवर्रा में अनेक कार्यक्रम संपन्न हुये। जिसमें प्रातः 7:30 बजे से कार्यक्रम का श्री गणेश राम नाम संकीर्तन के साथ प्रारंभ हुआ। इसके पश्चात श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ, जिसमें न्यास के कार्यकर्ता एवं गांव के अनेक सम्माननीय नागरिकों एवं क्षेत्र से पधारे हुए न्यास के सहयोगियों के द्वारा दद्दा जी की आदमकद प्रतिमा पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।इस कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में अपनी सहभागिता दी। इसके पश्चात पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के द्वारा पड़ोसी गाँव के किसानों को एवं नौगाँव से आए हुए किसानों को फलदार वृक्षों का वितरण किया गया। सभी किसानों ने यह वचन दिया कि हम इन पेड़ों को लगाने के पश्चात अपने पुत्र की तरह सेवा करके पालेंगे एवं अगली बार इन पेड़ों की प्रगति की फोटो साथ में लेकर के आएंगे ।
इसके पश्चात न्यास के द्वारा किसानों को हाइब्रीड किस्म के सब्जी के बीज वितरण किए गए। जिसके हरेक पैकेट में 11 तरह की अलग-अलग प्रजाति लौकी, करेला, कद्दू, खीरा, सेम, तोरई आदि के बीज दिए गए। किसान अपने घर एवं खेतों में इनको लगाकर के अच्छी सब्जियां पैदा कर सकते हैं ।समापन के अवसर पर सभी को फलदार पौधे एवं प्रसाद का वितरण किया गया।
इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती आशा रावत पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास की सचिव एवं श्रीमती डॉ. रचना मिश्रा, देवकीनंदन दुबे , अनूप मिश्रा, श्रीराम रिछारिया, गणेश शंकर तिवारी, श्रीपत राजपूत, रिंकू राजा, संतोष तिवारी, साहब राजा, प्रवीण दुबे, बृजेश बाजपेई, यादवेंद्र परिहार, पूरन रैकवार, राहुल राजपूत, राहुल दुबे, हैप्पी राजा, देवेंद्र राजपूत, मुकेश राजपूत, राकेश कुशवाहा, भूरे कुशवाहा, नारायण अनुरागी, बबलू पाल , भोले कुशवाहा, देवेंद्र अहिरवार, लखन लाल राजपूत, विनोद रैकवार, अजय राजपूत, मुरली लाल, जय प्रकाश द्विवेदी एवं गढ़ियाँ, घिसलनी, रावतपुरा, बीरपुरा, बंछौरा, खमा, चमरूआ, ददरी, बिलहरी एवं नौगाँव जैसे अनेक स्थान वासियों ने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य हरा भरा हो गांव अपना, सभी खुशहाल हों, सभी निरोगी रहें, इसके लिए सभी लोग वृक्ष लगाएं- पर्यावरण को स्वच्छ बनाएं का संकल्प लिया गया ।
सुंदरकांड पाठ एवं वृक्षरोपण कर दद्दाजी को किया याद
पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास कार्यालय नेह निकुंज, बम्हनगवां, रीवा रोड, सतना में न्यास के प्रेरणास्रोत एवं वरिष्ठ समाज सेवी पं. गणेश प्रसाद मिश्र (दद्दाजी) की 98 वीं जन्म जयंती पर सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलन पुष्पांजलि अर्पित करते हुए न्यास कार्यकर्ताओं ने उन्हें नमन किया तथा उनके बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर दद्दाजी के जीवन को चिरस्मरणीय बनाए रखने के लिए सेवा न्यास कार्यालय में सुंदरकांड पाठ का आयोजन भी किया गया, जिसमें दूर-दूर से श्रद्धालुओं व भक्त जनों ने सुंदरकांड व भजन मडली में सम्मिलित होकर गायन करते हुए सुंदरकांड पाठ किया गया। तदुपरांत वृक्षारोपण पर्यावरण संरक्षण अभियान के लिए वृक्ष भी प्रदान किये गये। श्रद्धालु भक्तजनों व कार्यकर्ताओं को वृक्ष वितरण करते हुए वृक्षों की सेवा करने का संकल्प लेते हुए पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देते हुए 5 वर्षों तक वृक्षों की सेवा करने का भी संकल्प लिया। इस अवसर पर कहा गया कि हम अपने घर के आस-पास अपने घरों में पौधा रोपण करते हुए उसकी सेवा करेंगे।
कार्यक्रम में न्यास के वरिष्ठ कार्यकर्ता कृष्णा पांडे, मनीषा सिंह, राजीव व्यास, अजय मिश्रा, अभिनव रंजन त्रिपाठी, महेंद्र तिवारी, अर्जुन तिवारी, उपेंद्र तिवारी, पदमधर द्विवेदी, जय प्रताप गुप्ता, विजय दुबे, करुणेश अनुरागी, अनिल सैनी, लवकुश बघेल, राकेश प्रताप, नीलम गुप्ता, संगीता सैनी, तरुणा तिवारी, रश्मि सैनी, माधवी विश्वकर्मा, शीलम सैनी, रमेश कुमार शर्मा, संजय अग्रवाल, न्यास के मीडिया प्रभारी राजेश त्रिपाठी नीलू एवं न्यास कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मरीजों के बीच हुआ भोजन वितरण
पं. गणेश प्रसाद मिश्र दद्दा जी की 98 वीं जयंती पर देश की राजधानी स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में मरीजों के बीच भोजन का वितरण किया गया। ‘नर सेवा ही नारायण सेवा’ के अपने सूत्रवाक्य को चरितार्थ करते हुए न्यास ने मरीजों को भोजन देकर दद्दा जी के बताए मार्ग को साकार किया है। इस अवसर पर विष्णु मित्तल प्रदेश कोषाध्यक्ष भाजपा दिल्ली, राकेश वर्मा, डॉ. एच.जी हेमल (बाल कैंसर विशेषज्ञ) डॉ. राकेश मिश्र, अध्यक्ष पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास सहित अनेक लोग उपस्थित थे।