Saturday , April 27 2024
Breaking News

Satna: पुरुषों को जाल में फंसाकर पैसा ऐंठने वाले गिरोह का पर्दाफाश, महिला आरोपी सहित 5 गि‍रफ्तार

सतना में हनी ट्रेप का खुलासा, अमीरजादों को हुस्न के जाल में फंसा कर करते थे ब्लैकमेल

पौने दो लाख रुपये नकदी भी जब्त

कई लोगों से लाखों रुपये नकद और चेक के रूप में लिए

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सिटी कोतवाली पुलिस ने शहर के अमीर लोगों को अपने हुस्न के जरिए प्यार भरी बातें मोबाइल फोन से शुरू कर उनसे मिलने तक फिर उन्हें दुष्कर्म के जाल में फंसाने की धमकी देकर लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह की एक महिला सदस्य सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

इन गिरोह की सदस्य महिला पहले तो पुरुषों से लगातार फोन में बात करती थी। उन्हें अपने जाल में फंसा लिया करती थी और फिर अपने घर ले जाकर दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देकर लाखों रुपये ऐंठती थीं। इस गिरोह ने अब तक कई लोगों से लाखों रुपये नकद और चेक के रूप में लिए। मामले की शिकायत एक पीड़ित पुरुष ने की जिसके बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने साइबर सेल के साथ मिलकर पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया है। इनसे पौने दो लाख रुपये नकदी भी जब्त की गई है।

ऐसे दिया था वारदात को अंजाम

छोटी सब्जी मंडी स्टेशन रोड थाना सटी कोतवाली सतना 58 वर्षीय संजय कुमार जैन पिता बाबूलाल जैन ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि करीब दो तीन महीने पहले उन्हें अज्ञात नंबर से फोन आया। इसमें एक लड़की बोल रही थी। इसने अपना नाम रश्मि सिंह बताया।

इसके बाद वह लगातार फोन करके बात करने लगी। इसी दौरान रश्मि सिंह ने अपनी बातों में उलझाकर उन्‍हें अपने घर में बुलाया। जहां घर में अन्य आरोपी पूर्व से मौजूद थे। इनके द्वारा पीड़ित को पकड़कर घर के अंदर ले जाकर मारपीट कर दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देकर 50 लाख रुपये की मांग की और 4 सेल्फ चेक 5-5 लाख रुपये के ले लिए।

आरोपियों द्वारा एक चेक 5 लाख रुपये का नकदी करा लिया गया। शेष 3 चेक नकदी नहीं हो पाए। इसके चलते आरोपी पीड़ित पर पुनः दबाव बनाकर शेष पैसा देने का मजबूर कर रहे थे। यही नहीं आरोपी पीड़ित के घर का पता लगाकर उसकी पत्नी को भी धमकी देकर गए। इसके बाद थाना सटी कोतवाली सतना में अपराध दर्ज कर जांच की गई।

इनकी गिरफ्तारी

सिटी कोतवाली पुलिस ने मामले की मुख्य आरोपी रजनी पटेल को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जिसने घटना को अंजाम देना स्वीकार लिया। उसने अपने पुरुष साथियों की भी जानकारी दी। इसमें अजय पाठक, जगजाहिर, अनुज सिंह एवं विजय दाहिया का होना बताया।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर आरोपियों को पकड़ लिया। पूछताछ कर पैसों की बरामदी की गई है। गिरफ्तार आरोपियों में रजनी पटेल उर्फ रश्मि पति उत्तम लाल पटेल उम्र 38 वर्ष निवासी बाईपास डेलौरा संगम बेला पैलेस के पास थाना कोलगवां जिला सतना शामिल है।

अन्य पुरुष आरोपियों में अजय पाठक पिता ललित प्रसाद पाठक उम्र 32 वर्ष निवासी खाम्हा खूझा वार्ड 1 थाना सिविल लाइन सतना, जगजाहिर उर्फ राघवेन्द्र सिंह पता कुबेर सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी खाम्हा खूझा थाना सिविल लाइन सतना, अनुज सिंह पिता दिनेश सिंह उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम डाढीराम पोस्ट डाढीराम तहसील मिर्जापुर उप्र और विजय दाहिया पता ददोली दाहिया उम्र 50 वर्ष निवासी नकटी वार्ड नंबर 2 सतना को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इनसे और भी लोगों से की गई वारदात के बारे मे पूछताछ कर रही है। इन लोगों से पुलिस ने तीन मोटर साइकिल, तीन नग चैक, छह मोबाइल और 1 लाख 75 हजार रुपये नकदी जब्त की है।

About rishi pandit

Check Also

Rewa: अमेठी में ट्रैक्टर ट्राली पलटी, रीवा निवासी चालक समेत दो की मौत

रीवा,भास्कर हिंदी न्यूज़/ गौरीगंज-मुसाफिरखाना मार्ग पर बृहस्पतिवार को ईंट लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली चंदौकी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *