सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में रविवार को ईदुज्जुहा का त्योहार परंपरागत तरीके से मनाया। शहर काजी ने नमाज अता कराई। इस दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने ईदगाह व मस्जिदों में नमाज अता कर अमन चैन की दुआ की।
जिले में रविवार को ईदुज्जुहा का त्योहार परंपरागत तरीके से मनाया। शहर काजी ने नमाज अता कराई। इस दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने ईदगाह व मस्जिदों में नमाज अता कर अमन चैन की दुआ की। नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि भी ईद की मुबारकबाद देने पहुंचे। नमाज के बाद मुस्लिम समाज की ओर से इस पर्व पर विशेष महत्व रखने वाली कुर्बानी की रस्म घरों पर अदा की गई।
शहर में तैनात रहा 250 का पुलिस बल
त्योहार के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था व निगरानी के कड़े प्रबंध किए। रक्षित निरीक्षक सत्यप्रकाश मिश्रा ने बताया कि जबलपुर से छठवीं बटालियन की एक कंपनी व रीवा से पचास सुरक्षा बल मंगवाकर तैनात किए गए। इसके साथ ही शहर के तीनों थानों का बल मिलाकर ढाई सौ पुलिसकर्मी शहर में तैनात रहे। पेट्रोलिंग पार्टियां अपने-अपने थाना इलाकों में भ्रमण करती रहीं। थानों का सुरक्षा बल भी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण पर रहा। कई स्थानों पर पुलिस कर्मियों ने भी मुस्लिम समाज के लोगों को गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी।