रीवा, भास्कर हिंदी न्यूज़/ रीवा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने त्यौंथर विकासखंड में मतदान केंद्र क्रमांक 108 के पीठासीन अधिकारी महेश प्रसाद शर्मा सहायक वर्ग-1 जल संसाधन विभाग को तत्काल प्रभाव से निलंबित करा दिया है। शर्मा पीठासीन अधिकारी के रूप में कार्य करते हुए नशे की हालत में मतदान दल के अन्य सदस्यों से गाली गलौज कर रहे थे। रिटर्निंग ऑफिसर के प्रतिवेदन में यह कार्यवाही की गई।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने व्याख्याता हीरामणि शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं। शर्मा द्वारा अपने भतीजे के पक्ष में अवैध तरीके से मतदान कराने की शिकायत को सही पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई है।
पांच लाख से अधिक मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग
पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में विकासखंड त्योंथर, जवा तथा सिरमौर की विभिन्न ग्राम पंचायतों में शुक्रवार को मतदान रहा। अंतिम चरण में कुल 537898 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग किया। इस चरण में जिला पंचायत के 8 वार्डों, जनपद पंचायत के 73 वार्डों के सदस्य पदों तथा 280 ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंच पदों के लिए मतदान कराया गया है। मतदान के लिए तीनों विकासखंडों में 906 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान केंद्रों में सुबह 7 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक मतदान रहा। मतदान समाप्ति के बाद मतदान केंद्र में ही मतगणना हुई। चुनाव परिणामों की घोषणा 14 जुलाई को विकासखंड स्तर पर सारणीकरण के बाद की जाएगी। जिला पंचायत सदस्य पद के परिणामों की घोषणा 15 जुलाई को जिला स्तर पर होगी।
विकासखंड त्योंथर में 97 ग्राम पंचायतों, जवा में 80 ग्राम पंचायतों तथा सिरमौर में 103 ग्राम पंचायतों में सरपंच पदों एवं पंच पदों के लिए मतदान हुुआ। इसके लिए विकासखंड त्योंथर में 292, जवा में 266 तथा सिरमौर में 348 मतदान केंद्र रहे। त्योंथर विकासखंड में 90303 पुरूष मतदाता, 82261 महिला मतदाता एवं 9 अन्य श्रेणी के मतदाता अपने मताधिकार उपयोग किया।